बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की राजनीतिक पारी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वीआरएस लेने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने आजतक से खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मेरे वीआरएस को सुशांत केस से जोड़ने की जरूरत नहीं है. बिहार चुनाव से जुड़े सवाल पर गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि अगर मुझे बिहार में चुनाव लड़ना होगा तो ऐसे किसी बहाने की जरूरत नहीं है. गुप्तेश्वर पांडेय को जनता इतना प्यार करती है कि वो कहीं से चुनाव लड़कर जीत सकते हैं.