एक वक्त था Independence के बाद का, जब Bihar में Congress पार्टी की तूती बोलती थी. लेकिन बदलते वक्त के साथ यहां Local Parties का प्रभाव बढ़ा. अब Bihar की Local Political Parties Center Government के गठन में निर्णायक की भूमिका में रहने लगीं. हाल के कुछ वर्षों दूसरे राज्यों की Local Parties ने Bihar में जड़ें जमाने की कोशिश की, लेकिन Bihar Voters Bihar Election में Local Parties पर Vocal हो रहे हैं.