बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के महासंग्राम में हर दल ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक होगा. नतीजों की घोषणा 10 नवंबर को होगी. बिहार के चुनावी घमासान पर आजतक ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव के आरजेडी के पोस्टर में नहीं होने की वजह भी बताई. तेजस्वी ने कहा, लालू जी की फोटो की जरूरत नहीं क्योंकि वो सबके दिलों में हैं. देखें वीडियो.
The Bihar Assembly Election will be held between October 28 and November 7 and results will be announced on November 10. Meanwhile, speaking exclusively with Aaj Tak RJD leader Tejashwi Yadav told about why Lalu Prasad Yadav's face is not on RJD posters. He said Lalu Prasad Yadav is in everybody's heart. There is no need for photos. Watch the video for more details.