बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने अररिया के फारबिसगंज में रैली संबोधित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद एक बात साफ है बिहार की जनता ने डंके की चोट पर संदेश दे दिया है, बिहार में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है. बिहार के लोगों ने जंगलराज और डबल युवराज को सिरे से नकार दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि आज एनडीए के विरोध में जो खड़े हैं वो इतना कुछ खाने के बाद फिर बिहार को लालच की नजरों से देख रहे हैं. देखें वीडियो.
While addressing a rally at Forbesganj, Bihar, PM Narendra Modi said that people of Bihar have rejected the Jungleraj and 'double Yuvraj' concept. Those who robbed Bihar in the past, still eyeing on Bihar. Watch the video to know what else he said.