बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कुछ दिनों में मतदान शुरू होंगे. इससे पहले नेता लोग ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 रैलियों को संबोधित किया. पीएम मोदी बोले- मुझे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से कंधा से कंधा मिलाकर काम करने के लिए तीन से चार साल का ही वक्त मिला है, मगर इन तीन चार सालों में कहीं चार गुना कहीं पांच गुना तेजी से काम किया गया है, आज हम विकास में जुटे हैं, बिहार को अभी आगे जाना है. तो दूसरी ओर विपक्ष ने भी रैलियां की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजश्वी यादव ने एक साथ मंच शेयर किया. राहुल-तेजश्वी ने जमकर एनडीए सरकार पर हमला बोला. देखें वीडियो.