केंद्रीय मंत्री और बिहार के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद ने रोजगार के मसले पर राष्ट्रीय जनता दल को घेरा. आजतक से खास बातचीत में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 19 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा. साथ ही तेजस्वी से पूछा कि पोस्टर से क्यों हटाई लालू-राबड़ी की तस्वीर. फ्री वैक्सीन बांटने के वादे पर रविशंकर बोले- ये एक क्रांतिकारी कदम है. हेल्थ केयर सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. देखें वीडियो.
Bihar is all set for the upcoming assembly elections. Political parties have released their manifesto. BJP promises to free the COVID-19 vaccine to Bihar. Union Minister Ravi Shankar Prasad called the free COVID-19 vaccine move as revolutionary. Health care is government's top priority. Watch the video to know more.