Bihar Election 2020 में जहां एक ओर कई Seats पर धन और बाहुबल की लड़ाई है, वहीं कई Candidates ऐसे भी हैं जिनकी सादगी बेमिसाल है. अब Bihar की Lakhisarai seat पर Independent candidate के तौर पर Election में उतरे Bharat Mahto को ही ले लीजिए. इनके पांव में चप्पल यदा कदा ही देखने को मिलती है. Mobile भी इनके पास नहीं. हां, घर में एक छोटा Mobile है जिस पर बाहर मजदूरी करने गए इनके बेटे Call करके हाल-चाल पूछते रहते हैं. नामांकन के वक्त Affidavit में इन्होंने अपने साढू का Mobile Number दे रखा है. वजह ये है कि घर के Mobile में Balance रहेगा या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं.