बिहार का बिग बॉस कौन बनेगा, इसका फैसला आज होने जा रहा है. 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. अभी तक बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में महागठबंधन ने शतक लगा लिया है. सुबह 9.30 बजे तक महागठबंधन 101 और एनडीए 75 सीटों पर आगे चल रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Counting of votes across 55 counting centres in Bihar have begun. The mandate on a fierce campaign and 15 years of Nitish Kumar rule will be out today. The RJD and Tejashwi Yadav-led Mahagathbandhan is leading in over 101 seats while the JDU and Nitish Kumar-led NDA is leading in over 75 seats in the early trends. Watch the video.