बिहार का बिग बॉस कौन बनेगा, इसका फैसला आज होने जा रहा है. 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. हालांकि, बिहार में फिर नीतीश सरकार बनती दिख रही है. रुझानों में एनडीए 127 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि राजद 106 सीट पर आगे है. हालांकि अगर एनडीए में देखा जाए तो बीजेपी के खाते में जेडीयू से ज्यादा सीटें जाती हुई दिख रही हैं. इन आंकड़ो पर जेडियू प्रवक्ता क्यों बोले आरजेडी के साथ भी छोटी पार्टी थी जेडीयू. देखें वीडियो.