शुक्रवार को बिहार के सासाराम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. इसके बाद वो गया और भागलपुर में भी रैली करेंगे. कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी की रैलियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. ज्यादा भीड़ एक जगह इकट्ठी न हो इसके लिए रैली के स्थान के अलावा और भी कई जगहों पर लाइव टीवी लगाई गई है और साथ ही मुख्य स्थल पर सामाजिक दूरी बने रहने के भी इंतजाम किए गए हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.