Bihar Election से पहले कहानी उन Royal Families की जिन्हें Bihar Politics रास नहीं आई. Royal Family से Politics में Entry लेने वाले ज्यादातर लोगों को राजनीति के क्षेत्र में बहुत सफलता नहीं मिली. असफलताओं के चलते अधिकांश ने Politics से मुंह मोड़ लिया. अब गिनती के ही ऐसी Royal Families हैं, जो अभी भी Bihar Politics में सक्रिय हैं.