कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी नेता) तेजस्वी यादव ने आज बिहार के नवादा में चुनावी रैली को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने लोगों को रोजगार देने का वादा किया. रैली को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 साल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, उनकी डबल इंजन की सरकार है, लेकिन थाने और ब्लॉक में बिना भ्रष्टाचार के कोई काम नहीं होता है. जो रोजगार था, उसको पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने छीन लिया. कोरोना काल में सीएम नीतीश कुमार अपने आवास में थे, लेकिन बाहर नहीं निकले. देखें और क्या बोले तेजस्वी.
Congress leader Rahul Gandhi and RJD's Tejashwi Yadav addressed a joint rally in Nawada’s Hisua. Tejashwi Yadav launched a blistering attack on Chief Minister Nitish Kumar and PM Narendra Modi. Tejashwi Yadav said that Nitish Ji, you're tired now and can't handle Bihar. Watch the video.