बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए केवल एक ही दिन बचा है और सभी पार्टिया पुरजोर कोशिश कर रही हैं कि वे चुनाव के नतीजों को अपने पक्ष में ले आयें. जहां बिहार सीएम नीतीश कुमार अपने किए कामों का ब्योरा दे रहे हैं वहीं आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव वादों के द्वारा अपने वोटरों को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में तेजस्वी ने बिहार के युवाओं के लिए नौकरियों का भी वादा किया है. उन्होंने कहा कि नौकरी होगी तभी तो अपनी बीवी को घुमाने ले जा पाएंगे. देखें पूरा वीडियो.
There is only one day left for the assembly elections in Bihar and all the parties are trying very hard to bring the results of the elections in their favour. While Bihar CM Nitish Kumar is giving details of his works, RJD leader Tejashwi Yadav is trying to woo his voters by making promises. During the same, Tejashwi has also promised jobs for the youth of Bihar. He said that if there is a job, then people will be able to take their wives for an outing. Watch the full video.