बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुंगेर में पुलिस लाठीचार्ज का मुद्दा उठाया थाऔर प्रशासन पर जोरदार हमला बोला था. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा था कि मुंगेर पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी? आजतक पर चर्चा के दौरान आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने तेजस्वी का बचाव किया. जिसके जवाब में जेडीयू नेता ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला और कहा कि जिसने राज्य को कलंकित किया वो अब स्वामी विवेकानंद बनने की कोशश कर रहे. देखें वीडियो.
While addressing a press conference on Wednesday, Tejashwi Yadav targeted Nitish Kumar over Munger firing. Tejashwi Yadav asked who permitted Munger police to become General Dyre. Now, JDU spokesperson while reacting to Tejashwi's statement said that those who disrespected Bihar are now trying to become Swami Vivekanand.