Advertisement

छत्तीसगढ़ चुनाव: AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सिसोदिया और संजय सिंह का नाम भी शामिल

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है. 7 और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इसको लेकर सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों ने नाम भी जारी कर दिए हैं. वहीं अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी चुनाव आयोग को सौंपी जाने लगी है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट सौंप दी है. इस लिस्ट में 37 नाम शामिल किए गए हैं. इनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और AAP के संगठन महासचिव संदीप पाठक का नाम भी शामिल है. 

स्टार प्रचारकों की सूची में तीसरे और पांचवे नंबर पर मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का नाम भी है, जो अभी कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं. वहीं दिल्ली और पंजाब के मंत्रियों के अलावा, AAP सांसद राघव चड्ढा और क्रिकेटर हरभजन सिंह को AAP ने छत्तीसगढ़ के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है. 7 और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. राज्य के कुल 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से, नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और कबीरधाम जिलों में आने वाली 20 सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा. शेष 70 निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होगा.

बीजेपी की लिस्ट में 40 नाम शामिल

बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए बीजेपी ने एक दिन पहले 19 अक्टूबर को ही अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग को सौंपी थी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हैं. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, मनसुख मंडाविया, शिवराज सिंह चौहान के नाम भी शामिल हैं.

Advertisement

2018 में खत्म हुआ था कांग्रेस का सूखा 

2018 के चुनाव में बीजेपी की ओर से डॉक्टर रमन सिंह मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा थे. बीजेपी सत्ताधारी दल के रूप में चुनाव मैदान में उतरी थी. सूबे में 15 साल से बीजेपी की सरकार थी और डॉक्टर रमन सिंह तीन बार के मुख्यमंत्री थे. बीजेपी के उलट कांग्रेस ने सीएम फेस के लिए कोई चेहरा आगे किए बिना चुनाव लड़ा. तब छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू जैसे नेताओं ने मिलकर चुनाव अभियान की अगुवाई की और नतीजा ये रहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सत्ता से 15 साल का सूखा खत्म करने में सफल रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement