Advertisement

Chhattisgarh Election Result 2023 Live Updates: बीजेपी को बहुमत, भूपेश बघेल ने दिया सीएम पद से इस्तीफा

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 दिसंबर 2023, 11:51 PM IST

Chhattisgarh Assembly Election Result: भाजपा ने रविवार को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है. पार्टी ने राज्य विधानसभा की 90 सीटों में से 54 सीटें जीत लीं, जबकि सबसे पुरानी पार्टी को 35 सीटें मिलीं, जो पिछले चुनाव में मिली 68 सीटों से बहुत दूर है.

Chhattisgarh election result live Updates: छत्तीसगढ़ विधानसभा में हुए चुनाव का परिणाम सामने आ गया है. यहां बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. इसे बेहद करिश्माई चुनाव परिणामों के तौर पर देखा जा रहा है. असल में यहां एग्जिट पोल में निवर्तमान सीएम भूपेश बघेल की सरकार के दोबारा बनने का अनुमान था, लेकिन असल परिणाम इसके विपरीत आए. सीएम बघेल भले ही अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे, लेकिन कांग्रेस राज्य में चुनाव हार गई. बीजेपी को बंपर जीत मिली. 

बीजेपी को 90 में से 54 सीटें हासिल
बता दें कि, भाजपा ने रविवार को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है. पार्टी ने राज्य विधानसभा की 90 सीटों में से 54 सीटें जीत लीं, जबकि सबसे पुरानी पार्टी को 35 सीटें मिलीं, जो पिछले चुनाव में मिली 68 सीटों से बहुत दूर है. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एक सीट जीती. वहीं, इस करारी हार के बाद भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में चार के परिणाम आने के बाद अब आज रविवार को ही, बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई. बीजेपी पार्लियामेंटरी बोर्ड को राज्यों के पर्यवेक्षकों के नाम तय करने थे. अब अगला प्लान ये है कि इसके साथ ही तीनों राज्यों में केंद्रीय पर्यवेक्षक जायेंगे. पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में विधायक दल की मीटिंग में सीएम नाम फ़ाइनल किया जाएगा.

रमन सिंह, अरुण साव या विजय बघेल... छत्तीसगढ़ में सीएम कौन?
छत्तीसगढ़ में भी चुनाव जीतने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि सूबे की सत्ता कौन संभालेगा. सीएम की कुर्सी पर रमन सिंह का दावा खारिज तो नहीं किया जा सकता लेकिन ये उतना मजबूत भी नहीं नजर आ रहा. रमन सिंह के अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव, सांसद विजय बघेल, सरोज पांडे, बृजमोहन अग्रवाल, रेणुका सिंह और ओपी चौधरी के नाम भी सीएम रेस में हैं. यहां जानिए मतगणना का हर ताजा अपडेट. aajtak.in

यहां जानें चुनाव से जुड़ी हर अपडेट

राजस्थान चुनाव के नतीजे यहां देखें LIVE
मध्य प्रदेश चुनाव का LIVE रिजल्ट यहां देखें
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के LIVE अपडेट्स यहां देखें

11:51 PM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत, 90 में से 54 सीटों पर दर्ज की जीत

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

छत्तीसगढ़ विधानसभा में हुए चुनाव का परिणाम सामने आ गया है. यहां बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. इसे बेहद करिश्माई चुनाव परिणामों के तौर पर देखा जा रहा है. असल में यहां एग्जिट पोल में निवर्तमान सीएम भूपेश बघेल की सरकार के दोबारा बनने का अनुमान था, लेकिन असल परिणाम इसके विपरीत आए. सीएम बघेल भले ही अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे, लेकिन कांग्रेस राज्य में चुनाव हार गई. बीजेपी को बंपर जीत मिली. छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर चुनाव लड़े गए थे. 3 दिसंबर रविवार को आए चुनाव परिणाम में सामने आया कि भाजपा ने यहां 90 में से 54 सीटों पर बाजी मारी है. बहुमत का आंकड़ा 46 पर है, जिसे बीजेपी ने दोपहर में ही पार कर लिया था. कांग्रेस यहां काउंटिंग के बीच में ही हांफती दिखी. अब तक आए आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस को 35 सीटें मिली हैं. यहां अन्य को 1 सीट मिली है. छत्तीसगढ़ में काउंटिंग पूरी हो गई है. कांग्रेस से डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव समेत कई मंत्रियों को करारी शिकस्त मिली है. सीएम बघेल ने देर शाम राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. 

10:01 PM (एक वर्ष पहले)

सीएम भूपेश बघेल ने दिया पद से इस्तीफा, राज्य में बीजेपी को बहुमत

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्य में बीजेपी को बहुमत मिला है. टीएस सिंह देव समेत कई मंत्रियों को चुनाव में करारी हार मिली है. 

9:54 PM (एक वर्ष पहले)

Recounting के बाद 95 वोटों से हारे टीएस सिंहदेव

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव की सीट पर Recounting कराई गई थी. वोटों की दोबारा गणना के बाद सामने आया है कि टीएस सिंह देव 95 वोटों से हार गए हैं. 

9:37 PM (एक वर्ष पहले)

बालोद जिला की तीनों सीट पर कांग्रेस का कब्जा, जानिए कौन-कौन जीता

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बालोद जिला की तीनों सीट पर कांग्रेस का कब्जा. अनिला भेड़िया लगातार तीसरी, संगीता सिन्हा एवं कुंवर सिंह निषाद लगातार दूसरी बार हुई विजय

डौण्डी लोहारा 60:  मंत्री अनिला भेड़िया 35579  वोट से हुई विजयी

संजारी बालोद 59: संगीता सिन्हा 17046 वोट से हुई विजयी

गुण्डरदेही 61: कुंवर सिंह निषाद 14863 वोट से हुए विजयी

Advertisement
7:35 PM (एक वर्ष पहले)

भाजपा के दयालदास बघेल नवागढ़ से जीते

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

नवागढ़ विधानसभा 
भाजपा के दयालदास बघेल को कुल90689 मत प्राप्त हुए , कांग्रेस के गुरु रूद्रकुमार 74646 मत के साथ दूसरे स्थान में रहे. भाजपा प्रत्याशी दयालदास बघेल 16043 मत से चुनाव जीते.

7:34 PM (एक वर्ष पहले)

भाजपा प्रत्याशी दीपेश साहू बेमेतरा सीट से विजयी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बेमेतरा विधानसभा 
भाजपा प्रत्याशी दीपेश साहू को कुल 97731 मत प्राप्त हुए वही कांग्रेस के आशीष छाबड़ा 88597 मत के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
भाजपा प्रत्याशी दीपेश साहू ने 9134 मत से जीत प्राप्त किया.
 

7:34 PM (एक वर्ष पहले)

भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू साजा विधानसभा से विजयी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

साजा विधानसभा 
भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू को कुल 68085 मत प्राप्त हुए ,वही  कांग्रेस के रविन्द्र चौबे 63338 के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
भाजपा के ईश्वर साहू 4747 मत से जीता.
 

7:17 PM (एक वर्ष पहले)

काग्रेस प्रत्यासी दलेश्वर साहू 2789 मतों से जीते

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

काग्रेस प्रत्यासी दलेश्वर साहू 2789 मतों से जीते. भाजपा प्रत्याशी भरत लाल वर्मा को हराया ।

काग्रेस -- दलेश्वर साहू 81479 मत
भाजपा -- भरत वर्मा 78690 मत,
जीत -- काग्रेस,

5:11 PM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को मिली हार

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को हार गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंहदेव को 157 वोटों से हार मिली है. चुनावों के दौरान वह अपनी ही पार्टी लाइन के खिलाफ होते कई बार दिखे थे. उन्होंने एक कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ मंच भी साझा किया था.  

Advertisement
4:50 PM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम समेत 13 कैबिनेट रैंक के मंत्रियों को मिल सकती है हार

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम समेत 13 कैबिनेट रैंक के मंत्रियों में से 9 हार रहे हैं.

1. शिव डहरिया
2. रवीन्द्र चौबे
3. मोहम्मद अकबर
4. टीएस सिंह देव
5. जय सिंह अग्रवाल
6. रूद्र गुरु
7. अमरजीत भगत
8. मोहन मरकाम
9. ताम्रध्वज साहू

4:45 PM (एक वर्ष पहले)

हमारा प्रदर्शन निराशाजनक, लेकिन वोटर्स को धन्यवादः मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

मैं तेलंगाना के लोगों को उनसे मिले जनादेश के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं उन सभी को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हमें वोट दिया. इन तीन राज्यों में हमारा प्रदर्शन निस्संदेह निराशाजनक रहा है, लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ, हम इन तीन राज्यों में खुद को पुनर्निर्माण और पुनर्जीवित करने के अपने मजबूत संकल्प की पुष्टि करते हैं.

कांग्रेस पार्टी ने इन चारों राज्यों में जोरदार चुनाव प्रचार किया. मैं हमारे लाखों कार्यकर्ताओं के प्रयासों को स्वीकार करता हूं और उनकी सराहना करता हूं. हम अस्थायी असफलताओं से उबरेंगे और भारतीय पार्टियों के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करेंगे.

4:34 PM (एक वर्ष पहले)

कोंटा विधानसभा से कवासी लखमा को मिली जीत, 6वीं बार बंधा जीत का सेहरा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कोंटा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा ने की जीत दर्ज. 1981 मतों से कवासी लखमा ने भाजपा प्रत्याशी को हराया. उन्होंने 6वीं बार जीत दर्ज की है.

2:35 PM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर तीन अलग-अलग दलों के उम्मीदवार भी हैं आगे

Posted by :- Kishor

छत्तीसगढ़ की में एक सीट पर बसपा, एक पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और एक सीट पर सीपीआई आगे चल रही है.बिलाईगढ़ सीट से बसपा उम्मीदवार श्याम टंडन 4500 से अधिक वोटों से आगे हैं. वहीं कोंटा से सीपीआई के मनीष कुंजम 9वें राउंड की मतगणना के बाद 2004 वोटों से आगे चल रहे हैं.पाली-तानाखार सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के  तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम 8वें राउंड की मतगणना के बाद 8652 वोटों से आगे चल रहे हैं.

2:19 PM (एक वर्ष पहले)

डॉ. रमन सिंह 37350 वोटों से आगे

Posted by :- Kishor

9 राउंड की गणना के बाद राजनादगांव विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 75 से भाजपा के उम्मीदवार डॉ. रमन सिंह 37350 वोटों से आगे हैं.

11 वा राउंड- डोंगरगांव विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 76 से कांग्रेस उम्मीदवार दलेश्वर साहू करीब 7126 वोटो से ज्यादा आगे हैं.

13 वा राउंड- डोंगरगढ़ विधान सभाक्षेत्र क्रमांक 74 से कांग्रेस उम्मीदवार हर्षिता स्वामी 15261 वोटो से आगे हैं.

13 वा राउंड-  खुज्जी विधान सभा 77 से भोला राम साहू 11890 वोटो से आगे हैं.

Advertisement
1:58 PM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: इन सीटों पर 2 हजार से कम है अंतर

Posted by :- Kishor

जिन सीटों पर बीजेपी की बढ़त में वोटों का अंतर 2000 से कम हैं उनमें शामिल है- धरमजयगढ़ सीट जहां हरिश्चंद्र राठिया 1214 वोटों से पीछे है.मस्तूरी सीट पर बीजेपी 985 मतों से आगे है,अहीवारा सीट से बीजेपी 1090 वोटों से आगे है, खैरगढ़ सीट पर बीजेपी 29 वोटों से आगे है.

1:37 PM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: जांंजगीर में 2 सीटों पर कांग्रेस और एक पर बीजेपी आगे

Posted by :- Kishor

छत्तीसगढ़ में जांजगीर जिले का रुझान

8 वे राउंड में अकलतरा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी राघवेंद्र कुमार सिंह 11911 वोटो से आगे

8 वे राउंड पामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरवंश 9260 मतो से आगे

10 वा राउंड जांजगीर-चांपा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल 4583 वोट से आगे

12:55 PM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: बैकुंठपुर सीट पर बीजेपी 7400 से अधिक मतों से आगे

Posted by :- Kishor

जिला कोरिया, विधानसभा सीट - बैकुंठपुर

रूझान- तीन राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी आगे

भाजपा - 13879
कांग्रेस - 6452
गोंगपा - 2964
भाजपा प्रत्यासी भइयालाल राजवाड़े 7427 से आगे

12:41 PM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: भूपेश बघेल फिर से आगे हुए

Posted by :- Kishor

पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फिर से आगे हो गए हैं और 1452 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं राजनादगांव से बीजेपी नेता डॉ. रमन सिंह 17541 वोटों से आगे चल रहे हैं. कुल 16 राउंड की मतगणना हो रही है जिसमें से 5 राउंड की काउंटिंग हो गई है.

12:14 PM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: टीएस सिंह देव अपनी सीट पर पिछड़े

Posted by :- Kishor

छत्तीसगढ़ की अंबिकापुर सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव -366 वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां बीजेपी के राजेश अग्रवाल आगे हैं. सरगुजा में भाजपा उम्मीदवार रामकुमार टोप्पो 3 हजार से भी अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी यहां फिलहाल 55 और कांग्रेस 32 सीटों पर आगे है.

Advertisement
11:49 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Chunav Natijie: बीजेपी पांच सीटों पर 500 से कम मतों से है आगे

Posted by :- Kishor

छत्तीसगढ़ की कुछ सीटें ऐसी हैं जहां अभी बीजेपी 500 से कम वोटों से आगे हैं, इनमें कुर्द सीट से बीजेपी 278 वोटों, पाटन से विजय बघेल 407 वोटों, कोंडागांव से लता उसेंडी 74 वोटों से चित्रकूट से विनायक गोयल 262 वोटों से, भरतपुर सोनहट से रेणुका सिंह 307 वोटों आगे चल रही हैं.

11:40 AM (एक वर्ष पहले)

जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया- रमन सिंह

Posted by :- Kishor

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है, भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया. प्रथम चरण के रुझान में ये स्पष्ट दिख रहा है. निश्चित रूप से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है..

11:14 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Chunav Natijie: रुझानों में बीजेपी को बहुमत

Posted by :- Kishor

छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. फिलहाल बीजेपी 49 सीटों पर आगे हो गई है और कांग्रेस 40 सीटों पर आ गई है.

11:03 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Chunav Natijie: कुरूद के ताजा रुझान

Posted by :- Kishor

विधानसभा क्षेत्र- 57 (कुरूद)

पहले चरण दूसरा

01. अजय चन्द्राकर- (भाजपा 5086+5685) टोटल10771

02. श्रीमती तारणी नीलम चन्द्राकर- (कांग्रेस4808+4150) टोटल 8958

03. तेजेश्वर कुमार कुर्रे- जकांछ (जे)40+23

04. लालचंद पटेल- (बसपा)45+27

05. खिलावन प्रसाद साहू- (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी) 41+37

06. प्रेम सिंह ध्रुव- (हमर राज पार्टी)- 07+15

07. बसंत कुमार साहू- (जोहार13+08 छत्तीसगढ़ पार्टी)- 
    निर्दलीय प्रत्याशी

08. चन्द्रहास साहू- 04+

09. जयंत साहू- 01+01

10. तोमेश कुमार साहू- 05+06

11. नीलमणी निषाद-26+08

12. परमेश्वर जांगड़े- 06+

13. भुवनेश्वर साहू-  05+09

14. मोहन साहू-  17+64

15. संजय चन्द्राकर-86+83

नोटा 164+184

10:50 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: रुझानों में लगातार बदल रहे हैं आकंड़े

Posted by :- Kishor

छत्तीसगढ़ में जो रुझान सामने आ रहे हैं उनमें बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर दिख रही है. रुझानों में एक बार फिर बीजेपी 45 सीटों पर आगे हो गई है जबकि कांग्रेस 43 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है.

Advertisement
10:33 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Chunav Natijie: कांकेर सीट से बीजेपी 83 मतों से आगे

Posted by :- Kishor

कांकेर सीट से भाजपा के आशाराम नेताम महज 83 मत से आगे से चल रहे हैं. वहीं भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी 2227 मत से आगे तथा अंतागढ़ में भाजपा के विक्रम उसेंडी 427 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:10 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh: 7 मंत्री अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं

Posted by :- Kishor

छत्तीसगढ़ में 7 मंत्री पीछे चल रहे हैं, जिनमें

मंत्री ताम्रध्वज साहू पीछे 
मंत्री मोहन मरकाम पीछे 
मंत्री कवासी लखमा पीछे 
मंत्री मोहम्मद अकबर पीछे 
मंत्री अमरजीत भगत पीछे 
मंत्री रुद्र गुरु पीछे 
मंत्री अनिला भेड़िया पीछे

10:03 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: बिलासपुर संभाग के परिणाम

Posted by :- Kishor

बिलासपुर संभाग -

पहला राउंड;--

बिल्हा से धरम लाल कौशिक बीजेपी 1271से आगे

बिलासपुर से बीजेपी अमर अग्रवाल करीब 3100 से आगे

तखतपुर से धरम जीत सिंह बीजेपी 682 से आगे

बेलतरा से विजय केसरवानी कांग्रेस 552 से आगे

कोटा से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव बीजेपी करीब 400 से आगे

मस्तूरी से दिलीप लहरिया 714 वोटो से कांग्रेस आगे

9:53 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ की हर सीट का जानिए परिणाम

Posted by :- Kishor

आप हर सीट का परिणाम जानिए के लिए आज तक की वेबसाइट पर जाकर यहां क्लिक करें. लिंक खुलते ही आपको 'LIVE राज्यवार परिणाम वाले ' सीट पर आना है जहां आप सर्च वाले ऑप्शन में सीट का नाम डालकर उस सीट का परिणाम देख सकते हैं.

9:34 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: बीजेपी ने इन सीटों पर बनाई बढ़त

Posted by :- Kishor

बीजेपी छत्तीसगढ़ की जिन सीटों पर आगे चल रही हैं उनमें शामिल हैं- भरतपुर सोनहट, प्रतापपुर, रामानुजगंज, समरी, लुंढरा, प्रेमनगर, बैकुंठपुर, महेंद्रगढ़, कठघोरा, मस्तूरी, पमगढ़, बिल्हा, लोरमी, पंडारिया, साजा, अरंग, रायपुर ग्रामीण, पाटन, Gunderdehi, संजारी बलोद, सिहावा, कल्लारी और जगदलपुर

Advertisement
9:25 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Poll Results: जानिए किस सीट पर कौन आगे

Posted by :- Kishor

Chhattisgarh Election Results: भारतपुर -सोनहट सीट से बीजेपी की रेणुका सिंह आगे चल रही है. वहीं भटगांव से कांग्रेस के प्रशांत रजवाड़े, जसपुर से कांग्रेस विनय भगत, कवर्धा से अकबर भाई, रामानुजगंज से बीजेपी के राम विचार नेतम, मरवाही से कांग्रेस के के के ध्रुव आगे चल रहे हैं. कांग्रेस जिन सीटों पर आगे चल रही हैं उनमें मोहला-मानपुर, बीजापुर, कोंटा, दंतेवाड़ा, चित्रकूट, बस्तर, नारायणपुर,कोंडागांव, केशकल, अंतागढ़,भानुप्रतापनगर, कांकेर, धमतरी, कुरुढ़, रजिम, अबहनपुर, खुजी पर आगे है.

9:06 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: रमन सिंह और भूपेश बघेल अपनी-अपनी सीटों पर पिछड़े

Posted by :- Kishor

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजेपी नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. रुझानों में फिलहाल कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है और वह 46 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

8:55 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: कांग्रेस ने रुझानों में बनाई सरकार

Posted by :- Kishor

छत्तीसगढ़  में कांग्रेस ने बढ़त बना ली है. कांग्रेस यहां 47 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 32 सीटों पर आगे चल रही है. यानि रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है.

8:46 AM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

छत्तीसगढ़ की कांकेर विधानसभा में कांग्रेस आगे है. अंतागढ़-भानुप्रतापपुर में भी कांग्रेस आगे चल रही है.

8:35 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: पाटन सीट से पिछड़े सीएम भूपेश बघेल

Posted by :- Kishor

पाटन सीट से अभी तक जो रुझान आए हैं उसमें सीएम भूपेश बघेल पाटन सीट से पिछड़ रहे हैं. अभी तक 36 सीटों के रुझान आए हैं जिसमें कांग्रेस 21 और बीजेपी 15 सीटों पर आगे चल रही हैं

Advertisement
8:29 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर

Posted by :- Kishor

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है. 90 सीटों में से अभी तक 30 सीटों के रुझान आए हैं और उनमें से बीजेपी ने 15 सीटों पर बढ़त बनाई है जबकि कांग्रेस भी 15 सीटों पर आगे है.इन 30 सीटों में से पिछली बार कांग्रेस ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की थी

8:18 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर

Posted by :- Kishor

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. इस बीच शुरुआती रुझानों में बीजेपी कांग्रेस में कड़ी टक्कर दिख रही है. यहां फिलहाल बीजेपी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है.

8:17 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: बघेल ने उम्मीदवारों को दी शुभकामनाएं

Posted by :- Kishor

मतगणना से पहले सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज जनादेश का दिन है. जनता जनार्दन को प्रणाम. सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएँ.'

 

8:04 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: मतगणना शुरू, कुछ देर में आएगा पहला रुझान

Posted by :- Kishor

छत्तीसगढ़ में सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. कुछ ही देर में पहला रुझान आएगा. सबसे पहले बैलेट पेपर की काउंटिंग होगी और उसके बाद ईवीएम खुलना शुरू होंगे. मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

7:38 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: मतगणना से पहले भगवान के दर पर पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र सिंह

Posted by :- Kishor


भिलाई से कांग्रेस उम्मीदवार देवेन्द्र सिंह यादव ने वोटों की गिनती से पहले यहां एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. देवेंद्र यादव चुनाव से पहले उस समय चर्चा में आए थे जब उनका कथित एमएमएस सामने आया था. हालांकि उन्होंने भाजपा द्वारा लगाए गए MMS के आरोपों को बेबुनियाद बताया था.

Advertisement
7:30 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: कांग्रेस मुख्यालय में जश्न की तैयारी

Posted by :- Kishor

मतगणना से पहले दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है. यहां एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने भगवान हनुमान का भेष धारण किया हुआ है. कार्यकर्ता ने कहा, "सच्चाई की जीत होगी जय श्री राम!"

 

7:12 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: निर्दलीय निभा सकते हैं अहम रोल!

Posted by :- Kishor

आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार छत्तीसगढ़ में बतौर सीएम 31 प्रतिशत की पसंद मौजूदा सीएम भूपेश बघेल हैं, तो वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह को 21 प्रतिशत वोट मिले हैं. 2018 में बीजेपी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Election Result) में बहुत बुरी तरह चुनाव हार गई थी. अगर इस बार मुकाबला कांटे का हुआ तो छोटे दलों और निर्दलीय 4-6 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में अहम रोल निभा सकते हैं. इन दलों में बसपा, जीजीपी, सीपीआई शामिल हैं.

6:58 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Chunav Results: रायपुर में मतगणना केंद्र पर तैयारियां हुई तेज

Posted by :- Kishor

छत्तीसगढ़: रायपुर में मतगणना केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं, जहां विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होगी.

 

6:51 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- डरी हुई है कांग्रेस

Posted by :- Kishor

वोटों की गिनती पर बीजेपी नेता छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव का कहना है, 'कांग्रेस पार्टी डरी हुई और घबराई हुई है. जब भी कांग्रेस हारने या हारने वाली होती है तो वह ईवीएम को दोष देती है और कभी-कभी संविधान को दोष देती है... कांग्रेस पार्टी चुनाव हारने जा रही है.छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें खारिज कर दिया है.'  

6:33 AM (एक वर्ष पहले)

Chhattisgarh Election Results: अंबिकापुर में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ाई गई

Posted by :- Kishor

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.

 

Advertisement
6:15 AM (एक वर्ष पहले)

टीएस सिंह देव ने किया जीत का दावा

Posted by :- Hemant Pathak

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम दिवंगत अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी भी पाटन से मैदान में हैं. डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि हमने अपना आकलन किया है और हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
 

6:14 AM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में 1181 कैंडिडेट हैं मैदान में

Posted by :- Hemant Pathak

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव (दोनों कांग्रेस से) और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सीएम रमन सिंह सहित 1,181 उम्मीदवार मैदान में हैं. पाटन सीट, जिसका प्रतिनिधित्व बघेल करते हैं, वहां त्रिकोणीय मुकाबला है, जहां भाजपा ने मुख्यमंत्री के दूर के भतीजे और लोकसभा सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है.

6:12 AM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में काउंटिंग के लिए 1698 माइक्रो-ऑब्जर्व नियुक्त

Posted by :- Hemant Pathak

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए कुल 90 रिटर्निंग ऑफिसर, 416 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, 4596 मतगणना कर्मी और 1698 माइक्रो-ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं.
 

6:07 AM (एक वर्ष पहले)

मतगणना से पहले भूपेश बघेल ने लिखा पीएम मोदी को पत्र

Posted by :- Hemant Pathak

एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि बीजेपी नेताओं का दावा है कि फाइनल रिजल्ट उनके पक्ष में होगा. इस बीच चुनावी नतीजों से ठीक पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सभी बेटिंग एप्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, तो ऐसे में सवाल है कि क्या इस पत्र के जरिए भूपेश बघेल जीत को लेकर अपना भरोसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि मतदान से पहले महादेव बेटिंग एप को बीजेपी ने बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया था. 
 

6:05 AM (एक वर्ष पहले)

विधानसभा में किसकी कितनी मौजूदगी?

Posted by :- Hemant Pathak

छत्तीसगढ़ में मौजूदा विधानसभा में कांग्रेस के 48 विधायक हैं और बीजेपी के पास 15 विधायक हैं. एग्जिट पोल में वोट शेयर के बीच सिर्फ एक प्रतिशत का अंतर दिखाया गया है, जिसमें कांग्रेस को कुल वोटों का 42 प्रतिशत और भाजपा को 41 प्रतिशत वोट मिलते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
6:03 AM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में हुई थी 90 सीटों पर वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में वोटिंग हुई थी. वहां वोट प्रतिशत 76.31 फीसदी रहा जो साल 2018 के मुकाबले (76.88) मामूली नीचे था. छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर चुनाव हुए थे. सर्वे में 90 सीटों में कांग्रेस को 40 से 50 तो बीजेपी को 36 से 46 सीट मिलने का अनुमान है. यानी छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश बघेल पर विश्वास जताती दिख रही है. हालांकि बीजेपी भी पिछली बार की तुलना में अच्छा करती दिख रही है.