
Chhattisgarh Exit Poll Results 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी होंगे. इससे पहले 30 नवंबर गुरुवार को एग्जिट पोल आ गए हैं. India Today Axis My India के सबसे सटीक Exit Poll में 90 सीटों वाले राज्य में कांग्रेस को 40 से 50 तो बीजेपी को 36 से 46 सीट मिलने का अनुमान है. त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में छोटे दल और निर्दलीय उम्मीदवार अहम भूमिका में हो सकते हैं.
मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद के तौर पर भूपेश बघेल को देखा जा रहा है. रमन सिंह दूसरे स्थान पर हैं. एग्जिट पोल के लिए किए गए सर्वे के मुताबिक 31 फीसदी लोगों ने भूपेश बघेल को बतौर अगला मुख्यमंत्री पसंद किया है, जबकि रमन सिंह को 21 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पंसद बताया है. इनके अलावा अन्य दिग्गज नेताओं के नामों पर भी सर्वे में सवाल पूछा गया था.
जानें कितने लोगों ने किसे सीएम पद के लिए कितने फीसदी वोट दिए-
भूपेश बघेल- 31 फीसदी
टी.एस देव सिंह- 2 फीसदी
कांग्रेस से कोई उम्मीदवार- 9 फीसदी
रमन सिंह- 21 फीसदी
अरुण साव- 2 फीसदी
बीजेपी से कोई उम्मीदवार- 18 फीसदी
बसपा से कोई उम्मीदवार- 6 फीसदी
अन्य/पता नहीं- 11 फीसदी
16 हजार से अधिक लोगों ने सर्वे में लिया हिस्सा
बता दें कि इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में राज्य के 16,270 लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें 56 फीसदी पुरुष तो 44 फीसदी महिलाएं शामिल हैं. सर्वे के मुताबिक राज्य में इस बार मतदाताओं ने न महंगाई, न बेरजोगारी और न सियासी वादे के आधार पर मतदान किया है, बल्कि सबसे अधिक वोट पंसद की पार्टी को ध्यान में रखकर डाले गए हैं.