Advertisement

Chhattisgarh Panchayat AajTak: 'BJP के पास वॉशिंग मशीन, धुल जाते हैं करप्शन', बोले कांग्रेस नेता, अजय आलोक का पलटवार

आजतक के छत्तीसगढ़ पंचायत में कांग्रेस के आलोक शर्मा और बीजेपी के अजय आलोक शामिल हुए. इस दौरान आलोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी के पास वॉशिंग मशीन है, जिसमें नेताओं के भ्रष्टाचार के आरोप धुल जाते हैं, इस पर अजय आलोक ने जवाब दिया.

आलोक शर्मा और अजय आलोक आलोक शर्मा और अजय आलोक
aajtak.in
  • रायपुर,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

आजतक के छत्तीसगढ़ पंचायत में कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी के पास वॉशिंग मशीन है. वह जिन नेताओं पर करप्शन का आरोप लगाती है, फिर जब वो उसी में शामिल हो जाते हैं तो उनके भ्रष्टाचार के आरोप धुल जाते हैं. इस पर जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने जवाब दिया है.  

अजय आलोक ने कहा, ये जो कहते रहते हैं कि हमारे पास वॉशिंग मशीन है, इन्हीं के लोग आते हैं. फिर जब हमारे यहां से मुकुंद रॉय चले जाते हैं तो क्या फिर वो साफ हो गए. अजित पवार के बारे में कहते हैं उनको दादा भी कहते हैं, 7500 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया फिर डिप्टी सीएम बना दिया. वो पूरी टीम के साथ आए वो फिर चले गए. क्लीनचिट भी इनकी ही सरकार ने दी थी.  

Advertisement

बीजेपी नेता ने कहा, छत्तीसगढ़ में चार सिलेंडर का वादा कांग्रेस ने किया था. जब छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने 27,000 करोड़ का स्टील प्लांट की आधारशिला रखी तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया. बस्तर में स्टील प्लांट में एक लाख से ऊपर लोगों को रोजगार मिलेगा तो कांग्रेस को इससे क्या दिक्कत है. 

क्या छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 33% महिलाओं को मिलेगा टिकट? राधिका खेड़ा और लक्ष्मी वर्मा ने कही ये बात

वहीं आलोक शर्मा ने कहा कि इस सरकार की जान दो चीजों में अटकी हुई है- ईवीएम और जांच एजेंसियां और अब जातीय जनगणना. उनका कहना है कि पूरी तरह जातीय जनगणना का विरोध करो. उन्हीं प्रधानमंत्री ने एनसीपी को नेचुरल करप्ट पार्टी कहा था.  

वहीं वॉशिंग मशीन को लेकर जब आलोक शर्मा से पूछा गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऊपर कौन-सा केस था, जो वह बीजेपी में गए. इस पर आलोक शर्मा ने कहा, मुझे लगता है कि उनके महल के कितने घोटाले थे और जमीन पर कितना कब्जा था. वो बीजेपी के राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था. ये सबूत तो प्रभात झा को देना चाहिए. 

Advertisement

छत्तीसगढ़ में कितना असरदार होगा थर्ड फ्रंट? पूर्व CM अजीत जोगी की बहू ने किया ये दावा

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच पत्रकारों पर हुई छापेमारी को लेकर भी बहस हुई. अजय आलोक का कहना था कि देश के खिलाफ एजेंडा चलाने वाले पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं आलोक शर्मा ने कहा कि अकेले यूपी में सरकार के खिलाफ बोलने पर 100 से ज्यादा पत्रकारों को जेल में डाला गया. गैर बीजेपी शासित राज्यों में जहां पत्रकारों को जेल में डाला जाता है, हम उसकी भी खिलाफत करते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement