Advertisement

'कार्यकर्ताओं में कोई कंफ्यूजन नहीं, हमारा चेहरा...' छत्तीसगढ़ चुनाव में CM फेस पर क्या बोले रमन सिंह

छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी सामूहिक नेतृत्व के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है. इसे लेकर 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर रमन सिंह का बयान आया है. डॉक्टर रमन सिंह ने सीएम फेस को लेकर सवाल पर कहा है कि कार्यकर्ताओं में कोई कंफ्यूजन नहीं है.

डॉक्टर रमन सिंह डॉक्टर रमन सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव से पहले सूबे की राजधानी रायपुर में पंचायत आजतक का मंच सजा. पंचायत आजतक छत्तीसगढ़ के मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह भी पहुंचे थे. डॉक्टर रमन सिंह ने 'अबकी बार बीजेपी सरकार' सेशन में शिरकत की. डॉक्टर रमन ने छत्तीसगढ़ राज्यगठन की पृष्ठभूमि से लेकर बीजेपी सरकार के 15 साल की भी चर्चा की और भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि 2003 से 2018 तक बीजेपी की सरकार के समय छत्तीसगढ़ शांति का टापू बना रहा. पिछले चुनाव में जनता को लगा कि कुछ नया देखते हैं. भूपेश बघेल सरकार की नीतियों से जनता ऊब गई है. बीजेपी फिर से सत्ता में आने जा रही है. डॉक्टर रमन ने कहा कि जिस छत्तीसगढ़ की पहचान विकास के लिए हुआ करती थी, उसकी पहचान आज कोयला, चावल घोटाला, ईडी की जांच बन गई है. उन्होंने अपनी सरकार के समय कोयला निकासी की नीति का जिक्र किया और कहा कि आज विभाग का अधिकारी कई महीने से जेल में है.

डॉक्टर रमन ने कोयला निकासी पर 25 रुपये प्रति टन की वसूली और 40 फीसदी अवैध शराब बेचे जाने का आरोप लगाया और कहा कि जुए और सट्टे के मामले में जब ईडी कार्रवाई करती है तो इनको तकलीफ होती है. ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग के आरोप पर उन्होंने कहा कि ईडी 180 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज करती है और सीएम मासूम बनते हैं. इससे करप्ट सरकार छत्तीसगढ़ क्या पूरे हिंदुस्तान में कहीं नहीं होगी. रमन सिंह ने सीएम फेस के बिना चुनाव लड़ने के बीजेपी के फैसले को लेकर कहा कि हमारे पास मोदीजी के रूप में बड़ा चेहरा है. हमारे पास बोलने के लिए और भी बहुत कुछ है. छत्तीसगढ़ में 15 साल की बीजेपी सरकार के माइलस्टोन भी बताने के लिए हमारे पास हैं जिसे अब लोग याद करते हैं.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार का चेहरा तो रमन सिंह ही थे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि 2003 के चुनाव में भी चेहरा मेरा नहीं था. बीजेपी ने सामूहिक नेतृत्व में लड़ा था. कांग्रेस ने भी भूपेश है तो भरोसा है के पोस्टर लगाए थे, अब वे भी भरोसे की सरकार पर आ गए हैं. हमारे पास मोदीजी के रूप में बड़ा चेहरा है. बघेल सरकार की योजनाओं पर तंज करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि ये बस अखबारों और पोस्टर्स पर दिखती रहेंगी. हकीकत में मोदी सरकार ने 16 लाख आवास दिए लेकिन बघेल सरकार ने लौटा दिए. गरीबों के आवास छिन लिए. पिछले तीन साल में प्रधानमंत्री आवास योजना में एक आवास नहीं बने. उन्होंने कहा कि जब उन्हें समझ आ गया कि आवास के नाम पर सरकार चली जाएगी तब राहुल गांधी को लाकर सात लाख आवास बनाने की घोषणा की जिसमें कम से कम तीन साल लगेंगे.

केंद्र की योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं कर पा रहा राज्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदलपुर की सभा में कहा था कि चावल का दाना-दाना केंद्र सरकार खरीदती है. इसे लेकर रमन सिंह ने कहा कि हमने एक सिस्टम बनाया था जिसमें राज्य सरकार धान खरीदकर चावल बनाती है और केंद्र सरकार उसे खरीदती है. 80 फीसदी पैसा केंद्र सरकार लगाती है. भूपेश बघेल सरकार के राम वन गमन पथ योजना को लेकर उन्होंने कहा कि सारे पैसे उसमें भारत सरकार के लग रहे हैं. बघेल बताएं कि राज्य सरकार ने उसमें कितना खर्च किया है. डॉक्टर रमन ने हर घर नल योजना का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं का क्रियान्वयन तक नहीं कर पा रही है.

Advertisement

सिंहदेव के पीएम मोदी की तारीफ करने पर उन्होंने कहा कि वह पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने ये स्वीकार किया कि जन घोषणा पत्र समिति में किए वादे अधूरे हैं. वह कई बार मन की बात बोल जाते हैं और ऐसा अपराधबोध करा दिया जाता है कि 15 दिन तक कुछ बोलेंगे ही नहीं. डॉक्टर रमन सिंह ने मनमोहन सरकार के नौ साल की चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को उसके मुकाबले कहीं अधिक पैसा सूबे को मिला है. सांसदों के विधानसभा चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में ये मैसेज जा रहा है कि बीजेपी चुनाव को लेकर गंभीर है. भूपेश के खिलाफ विजय बघेल चुनाव लड़ रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना मुद्दा नहीं

कांग्रेस की ओर से परिवारवाद का आरोप लगाए जाने पर रमन सिंह ने कहा कि ये कहां से आ गया. परिवार और रिश्तेदार में फर्क भूपेश बघेल को करना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी में टिकट का वितरण साफ-सुथरे तरीके से हो रहा है. रमन सिंह ने जातिगत सर्वे पर कहा कि छत्तीसगढ़ में करीब 44 फीसदी अनुसूचित जाति-जनजाति की आबादी है. अन्य राज्यों के जैसी परिस्थितियां यहां नहीं हैं. पीएम मोदी ने कहा भी कि हमारी प्राथमिकता गरीब है. ये गांधीजी का भी सपना था कि गरीबों को आगे लाया जाए. विपक्षी गठबंधन को लेकर सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला रहता है. विपक्षी गठबंधन में कोई इतना महत्वपूर्ण नहीं है जो तीसरी शक्ति के रूप में खड़ा हो सके.

Advertisement

नक्सलवाद को लेकर सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने उस दौर को भी देखा है जब पूरा सरगुजा और बस्तर का बड़ा इलाका नक्सल प्रभावित था. हमने पूरे सरगुजा को नक्सल मुक्त किया, एक-एक करोड़ के थाने बनाए, स्पेशल ट्रेनिंग दी. नई पीढ़ी नई इच्छाशक्ति के साथ आगे आई, नक्सली पीछे हटने लगे. हमने जो फाउंडशन रखा, उसकी देन है कि आज बस्तर भी नक्सल समस्याओं के समाधान की ओर है. रमन सरकार के काम को बघेल सरकार ने अच्छे से आगे बढ़ाया? इस सवाल पर रमन ने कहा कि आगे बढ़ाना चाहिए. हमने जो योजनाएं लाईं, वही योजनाएं हैं.

चुनावी मुद्दे को लेकर क्या बोले रमन

रमन सिंह ने चुनावी मुद्दे को लेकर सवाल पर कहा कि करप्शन और यथार्थ के बीच की जो सच्चाई है वह शत-प्रतिशत जनता तक जाती है. राजीव गांधी साफ-सुथरी छवि के व्यक्ति थे. एक बोफोर्स से कांग्रेस की सरकार बदल गई. बस्तर, सरगुजा का आदिवासी भी बोलता था कि बोफोर्स हुआ है कांग्रेस को हटाना है. बघेल सरकार तो करप्शन का रिकॉर्ड बनाए जा रही है. ये सरकार करप्शन, डेवलपमेंट और अधूरे जन घोषणा पत्र के मुद्दे पर जाएगी.

उन्होंने कहा कि जन घोषणा पत्र के 36 बिंदू अधूरे हैं तो जनता पूछ रही है कि ये वादे कहां हैं. शराब बंदी के वादे पर महिलाएं पूछ रही हैं कि इस वादे का क्या हुआ. बेरोजगारी भत्ते का वादा भी अधूरा है. भूपेश बघेल बोलते हैं कि हमारे पास बहुत संसाधन हैं, छत्तीसगढ़ की सड़कों में गड्ढे क्यों हैं? डॉक्टर रमन सिंह ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ बीजेपी में सब ठीक-ठाक है. ओपिनियन पोल की रिपोर्ट्स में बीजेपी सरकार के संकेत नहीं होने को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में चीजें बदली हैं. आचार संहिता लगने के बाद जब प्रशासनिक मशीनरी इनके हाथ से निकल जाएगी, तब देखिएगा. पूरे विश्वास के साथ कहा कि बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.

Advertisement

ग्रामीण इलाकों में बिजली हाफ हो गई

बघेल सरकार और आम आदमी पार्टी की ओर से की जा रही आधा बिल माफ या फ्री की चीजों को लेकर सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए हम देखेंगे कि क्या-क्या कर सकते हैं, वो करेंगे. भूपेश सरकार के बिल हाफ के ऐलान पर तंज करते हुए रमन ने कहा कि ग्रामीण इलाकों की जनता कह रही है कि बिजली भी हाफ हो गई है. 

हिंदुत्व की पिच पर कांग्रेस के उतरने को लेकर सवाल पर डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि इसी दल ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर रामसेतु और राम के अस्तित्व को नकारा था. जिस दल ने राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया वह आज राम-राम बोल रही है. छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिकता की बात नहीं होती थी लेकिन कबीरधाम कवर्धा में भगवा ध्वज को पैरों से रौंदा गया. ये परिस्थितियां बनाने के लिए भूपेश बघेल दोषी हैं. धर्मांतरण की आंधी चल रही है. उन्होंने बेरोजगारी को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर रोजगार का इंतजाम करने की जिम्मेदारी राज्य की है.

हमारा चेहरा कमल निशान है

पूर्व सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पीएससी का रिजल्ट आया तो चेयरमैन और जुड़े अन्य लोगों के परिजन टॉप करते हैं. जब इसमें भ्रष्टाचार हो सकता है तो और दूसरी जगह भरोसा कैसे कर सकते हैं. मुख्यमंत्री को लेकर सवाल पर कहा कि पार्टी ने जब अवसर रहा मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का मौका दिया. जरूर नहीं कि रमन ही, कोई भी हो, कमल निशान जीतना चाहिए.

Advertisement

सीएम फेस को लेकर रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर उस व्यक्ति को मुख्यमंत्री के लिए दावा करने का अधिकार है जो 15-20 साल से काम कर रहा है. निर्णय तो नेतृत्व को लेना है. चेहरा न होने से कार्यकर्ताओं में कोई कंफ्यूजन नहीं है. हमारा प्रत्याशी कमल निशान है. बीजेपी के सत्ता में लौटने के कारण बताते हुए रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार ने गरीबों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाया है. कांग्रेस का करप्शन भी बड़ा कारण है. महंगाई कोई मुद्दा नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement