Advertisement

सुरक्षा का थ्री-लेयर घेरा, 60 हजार जवान... छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित सीटों पर चुनाव के लिए ऐसे इंतजाम

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव में आज पहले चरण के लिए वोटिंग होनी है. इस बीच सबसे बड़ी चुनौती नक्सल प्रभावित सीटों पर सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराना है. बता दें कि पहले चरण की 20 सीटों में कई नक्सल प्रभावित इलाके भी शामिल हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
धर्मेन्द्र महापात्र
  • बस्तर,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:47 AM IST

छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण का मतदान होना है. इस चरण में बस्तर की कई सीटों पर भी वोटिंग होगी. नक्सल इलाकों को छोड़कर बस्तर जिले के तीन विधानसभा जगदलपुर, बस्तर और चित्रकोट विधानसभा सीटों पर सुबह 8 से 5 बजे तक मतदान होगा. सुरक्षा कारणों से संभाग के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 149 मतदान केंद्रों को पुलिस स्टेशन के नजदीक और सुरक्षा शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है.

Advertisement

बस्तर की 12 सीटें कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल और कोंटा विधानसभा में सुबह 7 से  3 बजे तक मतदान होगा. बाकी तीन विधानसभा बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट पर मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. चुनाव आयोग ने नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के संवेदनशील इलाकों में 600 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए हैं.

223 उम्मीदवार चुनाव मैदान में 

बस्तर  और  राजनांदगांव में कुल 223 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8, कोंटा में 8, अंतागढ़ में विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 और पंडरिया में 14 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Advertisement

त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगा मतदान

बस्तर पुलिस के मुताबिक बस्तर में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में मतदान कराया जाएगा. 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले बस्तर संभाग में सफल और सुरक्षित मतदान के लिए लगभग 60 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इनमे सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ के 40 हजार और राज्य पुलिस के 20 हजार जवान शामिल हैं. नक्सल विरोधी इकाई के जवान और महिला कमांडो भी चुनाव का हिस्सा होंगें.

ड्रोन और हेलिकॉप्टर से रहेगी नजर

नक्सल इलाका होने के चलते संभाग के दंतेवाड़ा, बीजापुर, नरायाणपुर, सुकमा, कांकेर और कोंडागांव जिले में ड्रोन और हेलिकॉप्टर के जरिए नक्सली गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को भी चुनाव कार्य में शामिल किया गया है. 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा.

सुरक्षा के तगड़े इंतजामात

बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि बस्तर संभाग में विधानसभा चुनाव के लिए तगड़ी और व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. केंद्रीय अर्धसैनिक बल और जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और कोबरा, सीआरपीएफ जैसे बलों को मतदान केन्द्रों और नक्सल इलाकों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य से सटे महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों के फोर्स भी अंतरराज्यीय सीमा के मोर्चे पर तैनात रहेंगी. संवेदनशीलता के मद्देनजर 600 से अधिक मतदान केंद्र त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे रहेंगे. आईजी 
सुंदरराज ने बस्तर के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डालने अपील करते हुए आश्वस्त किया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement