Advertisement

Gaya: जेडीयू के बाद मांझी भी चिराग पासवान पर बरसे, कहा- दोगली राजनीति कर रहे

गया के गोदावरी स्थित अपने आवास पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एलजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कल तक नीतीश कुमार बहुत अच्छे थे और अब कहा जा रहा है कि जेडीयू को वोट देने से बर्बादी होगी. इसका मतलब साफ है चिराग का कोई निजी स्वार्थ है. उनका कोई काम नहीं हुआ होगा, इसलिए नीतीश कुमार गंदे हो गए. 

मांझी बोले चिराग के लिए अब नीतीश कुमार क्यों हो गए बुरे. मांझी बोले चिराग के लिए अब नीतीश कुमार क्यों हो गए बुरे.
aajtak.in
  • गया ,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • मांझी बोले- चिराग के लिए अब नीतीश कुमार क्यों हो गए बुरे
  • खुद को दलित नेता बताने वाले चिराग ने कुछ भी नहीं किया SC/ST के लिए
  • पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने LJP पर साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव में जुबानी जंग की शुरुआत हो चुकी है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लोजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान दोगली राजनीति कर रहे हैं. एलजेपी के लिए पहले जो नीतीश कुमार बहुत अच्छे थे और आज उनमें कमियां गिनाई जा रही हैं.

गया के गोदावरी स्थित अपने आवास पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एलजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कल तक नीतीश कुमार बहुत अच्छे थे और अब कहा जा रहा है कि जेडीयू को वोट देने से बर्बादी होगी. इसका मतलब साफ है चिराग का कोई निजी स्वार्थ है. उनका कोई काम नहीं हुआ होगा, इसलिए नीतीश कुमार गंदे हो गए. 

Advertisement

मांझी ने कहा कि चिराग पासवान खुद को एनडीए में मानते हुए जेडीयू के खिलाफ प्रत्याशी उतारने की बात करते हैं. रामविलास पासवान को इस्तीफा दिलवा देते हैं. इस तरह की राजनीति को दोगली राजनीति कहते हैं. चिराग खुद को दलितों का बड़ा नेता बताते हैं, लेकिन जब वे मंत्रिमंडल में थे, तो SC/ST के लिए क्या किया ? बिहार की जनता यह जानती है कि कौन किसका नेतृत्व करेगा.

वहीं, मांझी ने अपने विधानसभा क्षेत्र इमामगंज पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यहां की जनता शांति चाहती है. पिछले पांच वर्ष जनता के लिए शांतिपूर्ण रहे. इमामगंज में किसी पार्टी के लिए नहीं, बल्कि उस प्रत्याशी के लिए वोटिंग होती है, जो इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल कराने में समर्थ हो.

इसे भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement