Advertisement

AAP ने आयोग से की शिकायत, कहा-दिल्ली चुनाव में बाधा डालने की हो रही कोशिश

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. पार्टी का कहना है कि दिल्ली चुनाव में बाधा डालने के लिए कुछ खास राजनीतिक दल साजिश रच रहे हैं और आयोग दिल्ली पुलिस को उपयुक्त कदम उठाने का निर्देश दे.

आम आदमी पार्टी  ने चुनाव आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की (फोटो-PTI) आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की (फोटो-PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

  • कुछ राजनीतिक दल दिल्ली में साजिश रच रहे-AAP
  • स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव में बाधा डालने की कोशिश

आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को चुनाव आयोग से दिल्ली चुनाव में बाधा डालने के लिए ‘कुछ खास राजनीतिक दलों द्वारा ‘अशांति और हिंसा’ को लेकर रची जा रही साजिश को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस एवं अन्य एजेंसियों को उपयुक्त कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को पत्र लिखकर कहा कि उसे अपने स्रोतों से पता चला है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगाड़ने और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव में बाधा डालने के लिए कुछ खास असामाजिक तत्व कुछ खास राजनीतिक दलों के साथ मिलीभगत कर अशांति एवं हिसा फैलाने की साजिश रच रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः AAP ने चुनाव आयोग से की शिकायत-कहा, दिल्ली में बाधा डालने की हो रही कोशिश

पत्र में कहा गया है, ‘‘हमने एक वीडियो संलग्न किया है जिसमें कुछ लोग सरिता विहार के नजदीक बड़ी संख्या में इकट्ठा होने का आह्वान करते हुए नजर आ रहे हैं. हमने दिल्ली के कुछ हिस्सों में में लगाए गए ऐसे होर्डिंग में एक की तस्वीर को इस पत्र के साथ लगाया है.’’पत्र में कहा गया है, ‘‘इन चीजों के आलोक में हमें आशंका है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बाधा डालने की सुनियोजित साजिश हो सकती है.’’

Advertisement

ये भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव में योगी बोले- शाहीन बाग में लोगों को बिरयानी खिला रहे हैं केजरीवाल

आम आदमी पार्टी  ने चुनाव आयोग से तत्काल कार्रवाई करने और दिल्ली पुलिस आयुक्त एवं अन्य एजेंसियों को जांच करने एवं ऐसी किसी भी हरकत को रोकने के लिए पहले से ही उपयुक्त कदम उठाने का निर्देश देने की अपील की है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शाहीन बाग एवं जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 2 फरवरी को बड़े पैमाने पर अशांति की साजिश रच रही है जहां सीएए के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है.

पार्टी ने चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने की अपील की. दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement