Advertisement

Ballimaran Election Result 2020: AAP उम्मीदवार इमरान 36172 वोटों से जीते

बल्लीमारान चुनाव नतीजे 2020 (Ballimaran Election Result 2020): इस चुनाव में AAP के इमरान को 65644 वोट हासिल हुए तो वहीं बीजेपी की लता को 29472 वोट मिले. इमरान ने लता को 36172 वोटों से मात दी.

Ballimaran Assembly Election 2020 Vote Counting & Result Updates Ballimaran Assembly Election 2020 Vote Counting & Result Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

  • बल्लीमारान सीट पर AAP के इमरान हुसैन की जीत
  • 36172 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार को मिली मात

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली है. अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. दिल्ली की बल्लीमारान असेंबली सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के इमरान हुसैन को जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार लता को शिकस्त दी. वहीं कांग्रेस ने हारून युसूफ को उम्मीदवार बनाया था जो कि कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.

Advertisement

इस चुनाव में AAP के इमरान को 65644 वोट हासिल हुए तो वहीं बीजेपी की लता को 29472 वोट मिले. इमरान ने लता को 36172 वोटों से मात दी. वहीं साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इमरान हुसैन को जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार श्यामलाल मोरवाल को 33877 मतों से पराजित किया था. इमरान हुसैन को जहां 57118 वोट मिले थे, वहीं बीजेपी उम्मीदवार श्यामलाल मोरवाल को 23241 वोट मिले थे.

मतगणना के आकंड़े

Updates:

-17वें राउंड तक आम आदमी पार्टी आगे.

-16वें राउंड तक आम आदमी पार्टी (AAP) के इमरान हुसैन को 63587 वोट, बीजेपी की लता को 29002 वोट.

-13वें राउंड की मतगणना तक आम आदमी पार्टी आगे बनी हुई है.

-12.00PM तक आम आदमी पार्टी (AAP) के इमरान हुसैन को 32203 वोट, बीजेपी की लता को 16664 वोट.

Advertisement

-बल्लीमारान से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इमरान हुसैन आगे हैं.

Ballimaran Assembly Seat: कौन जीता, कौन हारा, जानिए यहां

Delhi Election Results 2020 Live: चुनाव नतीजों से जुड़े सबसे तेज अपडेट्स, जानिए यहां

इस बार करीब 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था. आयोग ने मतदान के करीब 24 घंटे बाद ये आंकड़े जारी किए, जिस पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए. इस बार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 672 प्रत्याशी मैदान में थे. एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत का अनुमान लगाया गया था. आजतक एक्सिस माई इंडिया पोल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. वहीं, बीजेपी को 2 से 11 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी.

Delhi Election Results 2020 से जुड़ी ताजा खबरें यहां पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement