Advertisement

दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, कीर्ति आजाद बोले- न किसी से समर्थन लेंगे, न देंगे

दिल्ली चुनावों का बिगुल बजने के बाद कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन और पूर्व सांसद कीर्ति आजाद ने चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही केजरीवाल सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कीर्ति आजाद ने कहा है कि दिल्ली में कांग्रेस की जितनी भी सीटें आए हम ना किसी को समर्थन देंगे और ना ही किसी पार्टी से समर्थन लेंगे.

दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कीर्ति आजाद (फाइल फोटो) दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कीर्ति आजाद (फाइल फोटो)
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

  • दिल्ली में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस
  • कीर्ति आजाद बोले- न समर्थन लेंगे, न देंगे, अकेले लडेंगे
दिल्ली में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो गई है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पहले से ही चुनावी मोड में हैं. वहीं अब कांग्रेस भी एक्टिव मोड में आ गई है. दिल्ली चुनावों का बिगुल बजने के बाद कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन और पूर्व सांसद कीर्ति आजाद ने चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही केजरीवाल सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कीर्ति आजाद ने कहा है कि दिल्ली में कांग्रेस की जितनी भी सीटें आए, हम ना किसी को समर्थन देंगे और ना ही किसी पार्टी से समर्थन लेंगे.

इस ऐलान के बाद कीर्ति आजाद ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर कई सवाल भी खड़े किए. कीर्ति आजाद ने कहा है कि अब जब चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है, हम केजरीवाल सरकार से पूछना चाहते हैं कि दिल्ली में आखिर कितने नए कॉलेज बने? कितने नए स्कूल बने और कितने नए अस्पताल बने? कीर्ति आजाद ने कहा है कि आज दिल्ली में जो भी विकास दिखता है वह शीला दीक्षित के कार्यकाल का ही नतीजा है वरना उसके बाद दिल्ली में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो चुका है.

Advertisement

दिल्ली कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन कीर्ति आजाद ने बीजेपी को भी निशाने में लिया. कीर्ति आजाद ने कहा कि दिल्ली में अनियमित कॉलोनियों के बहाने बीजेपी अपना वोट बैंक तलाश रही है. लेकिन इन सब राजनीति से इतर हटके बीजेपी यह बताए कि उसने जो दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था वह कहां है?

दिल्ली में दंगे कराने की सियासत बीजेपी कर रही है लेकिन बीजेपी को पता होना चाहिए कि दिल्ली का वोटर जागरूक है और यहां इस तरह की साजिश नहीं चलने वाली.

हमारे पास काला धन नहीं, जनता का समर्थन है

कीर्ति आजाद ने कहा है कि चुनाव लड़ने के लिए पैसा चाहिए लेकिन हमारे पास बीजेपी और आम आदमी पार्टी की तरह बेहिसाब दौलत नहीं है और ना ही काला धन है हम अपनी मेहनत और अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत से चुनाव लड़ेंगे और दिल्ली में अच्छी सीटें जीतेंगे.

Advertisement

कब होंगे दिल्ली में चुनाव?

दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. चुनावों के लिए नोटिफिकेशन 14 जनवरी को जारी किया जाएगा. नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 21 जनवरी मंगलवार होगी. वहीं स्क्रूटनी 23 जनवरी को होगी. नामांकन 24 जनवरी तक वापस लिए जा सकेंगे. दिल्ली में जहां 8 फरवरी को वोटिंग होगी, वहीं चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement