Advertisement

राम मंदिर ट्रस्ट पर बोले केजरीवाल- अच्छे काम की कोई टाइमिंग नहीं होती

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे अच्छा देश है. प्रकृति और दुनिया के सबसे इंटेलिजेंट लोग यहां हैं, लेकिन भारत में हिंदू-मुसलमान नहीं होना चाहिए.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

  • सीएम केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • लोगों को दी बधाई, बीजेपी को घेरा भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी देने की घोषणा की. केंद्र सरकार के इस फैसले का दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वागत किया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देश के लोगों को बधाई दी.

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि अच्छे काम की कोई टाइमिंग नहीं होती है. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि इसकी घोषणा चुनाव के बीच में हुई है तो केजरीवाल ने तंज भरे लहजे में कहा कि कुछ लोग टाइमिंग को लेकर बातें कर रहे हैं, लेकिन मैं यही कहूंगा कि आज भी खूब अनाउंस करो और कल भी खूब अनाउंस करो, इससे कोई दिक्कत नहीं है.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे अच्छा देश है. प्रकृति और दुनिया के सबसे इंटेलिजेंट लोग यहां हैं, लेकिन भारत में हिंदू-मुसलमान नहीं होना चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं पता वो कौन सी पार्टी का है, लेकिन जो भी हो उसे कड़ी सजा दो. AAP से है तो 10 की बजाय 20 साल की सजा दो.

जारी की गई गजट अधिसूचना

बता दें कि केंद्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' की स्थापना से संबंधित गजट अधिसूचना जारी कर दी है. अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को राम मंदिर ट्रस्ट में ट्रस्टी बनाया गया है.

ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे

केंद्र सरकार के मुताबिक 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' नाम से ट्रस्ट को R-20, ग्रेटर कैलाश पार्ट-1, नई दिल्ली, 110048 में पंजीकृत कार्यालय के तौर पर पंजीकृत किया गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे, जिसमें एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement