Advertisement

दिल्ली चुनाव: अमित शाह के घर पर सुबह 3 बजे तक चली BJP कोर कमेटी की बैठक

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कोर कमेटी की बैठक ली. सात घंटे तक चली इस बैठक में चुनाव प्रचार की रणनीति और प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई.

बैठक से निकलते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी बैठक से निकलते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

  • गृह मंत्री अमित शाह के घर पर हुई बैठक
  • 45 सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा

दिल्ली चुनाव का बिगुल बज गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कोर कमेटी की बैठक ली. सात घंटे तक चली इस बैठक में चुनाव प्रचार की रणनीति और प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई.

बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर के साथ श्याम जाजू, मनोज तिवारी, विजय गोयल, विजेंद्र गुप्ता और अनिल जैन मौजूद रहे.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में 70 में से 45 प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गई. इसमें से कई नामों पर मुहर भी लगा दी गई है. अब बाकी बची सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मंथन आज यानी सोमवार को होगा.

प्रत्याशियों का चयन केंद्रीय सर्वे और लोगों से मिले राय के आधार पर किया जा रहा है. इस बार कई सीटों पर बीजेपी नए चेहरों पर दांव लगा सकती है.

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों का नाम फाइनल होने के बाद इसे केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा. इसके बाद वहां प्रत्याशियों की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा.

दिल्ली में 6 जनवरी को चुनाव तारीखों का ऐलान किया गया था. मतदान 8 फरवरी को होगा और वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement