Advertisement

Delhi Election 2020: बीजेपी ने घोषित की चुनाव समिति, सबसे ऊपर मनोज तिवारी का नाम

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज शुक्रवार को अपनी बीजेपी इलेक्शन कमेटी की घोषणा कर दी है. इस सूची में कुल 15 लोगों के नाम शामिल हैं, जिसमें सबसे ऊपर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का नाम है.

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (ट्विटर) दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (ट्विटर)
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

  • 8 फरवरी को होगा मतदान
  • 22 फरवरी को मतगणना

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज शुक्रवार को अपनी बीजेपी इलेक्शन कमेटी की घोषणा कर दी है. इस सूची में कुल 15 लोगों के नाम शामिल हैं, जिसमें सबसे ऊपर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का नाम है.

बीजेपी की ओर से जारी इस सूची में दिल्ली से सभी 7 सांसदों का नाम शामिल है. उनके अलावा राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम, राज्यसभा सांसद विजय गोयल भी शामिल हैं.

Advertisement

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि 11 फरवरी को मतगणना होगी. मौजूदा दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है.

इस बीच कांग्रेस की मुख्य चुनाव समिति (सीईसी) की गुरुवार को हुई बैठक के बाद रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होगी.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि शनिवार को सीईसी की बैठक के दौरान चर्चा के बाद रविवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी, जिसमें लगभग 2 दर्जन नाम शामिल होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement