Advertisement

Delhi Elections 2020: BJP ने लगाई 240 सांसदों की ड्यूटी, स्लम में रहने का फरमान

बीजेपी के सभी सांसद अगले 4 दिन तक दिल्ली में रहेंगे और पार्टी के लिए वोट मांगेंगे. खास बात है कि सांसदों को स्लम एरिया में रहने की हिदायत दी गई है. वहीं रहेंगे और वहीं खाएंगे.

Delhi Elections 2020: गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो-PTI) Delhi Elections 2020: गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो-PTI)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

  • BJP सांसदों को मिली स्लम एरिया में रहने की हिदायत
  • ये सांसद वहीं रहेंगे और वहीं खाना भी खाएंगे

दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के लिए पार्टी ने मेगा प्लान बनाया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 240 सांसदों की ड्यूटी लगाई है. यह सभी सांसद अगले 4 दिन तक दिल्ली में रहेंगे और पार्टी के लिए वोट मांगेंगे. खास बात है कि सांसदों को स्लम एरिया में रहने की हिदायत दी गई है. वहीं रहेंगे और वहीं खाएंगे.

Advertisement

वैसे दिल्ली चुनाव के शुरुआत से ही बीजेपी ने अपने सारे महारथियों को मैदान में उतार दिया है. तमात इलाकों में पहुंचकर दिग्गज नेता दिल्लीवालों को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा बीजेपी के तमाम बड़े नेता दिल्ली में बीजेपी का दमखम साबित करने में जुटे हैं.

स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल ने किया प्रचार

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवर को त्रिनगर, मादीपुर और पटेल नगर पहुंचकर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे और केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. स्मृति ईरानी के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी रोहिणी पहुंचे और बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोटों की अपील की.

जेपी नड्डा ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

इनके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शकूरबस्ती, मॉडल टाउन और चांदनी चौक में जनसभा करने पहुंचे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिहं पुरी भी मौजूद थे. दोनों ने केजरीवाल सरकार पर दिल्लीवालों को धोखा देने का आरोप लगाया.

Advertisement

चुनाव प्रचार में नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सोमवार को वजीरपुर पहुंचकर अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांगे. इस बार जेडीयू बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. नीतीश कुमार के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मोतीनगर में जनसभा को संबोधित किया और केजरीवाल सरकार को आड़े हाथ लिया.

कई राज्यों के सीएम भी मैदान में

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किराड़ी और बदरपुर में दो जनसभाएं की और दिल्ली के लिए अपने काम पर लोगों से वोट मांगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकासपुरी, उत्तमनगर, द्वारका, महरौली में चार रैलियां की और सीएम केजरीवाल पर जमकर हल्लाबोला. उनके अलावा गुजरात के सीएम विजय रूपाणी भी दिल्ली में बीजेपी की जीत के लिए आहूती देने पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement