Advertisement

Delhi Election: राजधानी में प्रचार के लिए योगी, AAP ने की प्रतिबंध लगाने की मांग

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में राजनीतिक पार्टियां पूरे दम से चुनाव प्रचार कर रही हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी अपने स्टार प्रचारकों को दिल्ली चुनाव के प्रचार में तैनात कर दिया है. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी है. हालांकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में प्रचार पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है. साथ ही उन पर भड़काऊ भाषण देने के लिए FIR दर्ज किए जाने की भी मांग की है. साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा है कि अगर चुनाव आयोग सोमवार 12 बजे तक समय नहीं देगा तो कल निर्वाचन आयोग के बाहर बैठेंगे.

दिल्ली चुनाव में उतरे योगी आदित्यनाथ (फोटो-PTI) दिल्ली चुनाव में उतरे योगी आदित्यनाथ (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • ,
  • 02 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में राजनीतिक पार्टियां पूरे दम से चुनाव प्रचार कर रही हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी अपने स्टार प्रचारकों को दिल्ली चुनाव के प्रचार में तैनात कर दिया है. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी है. हालांकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में प्रचार पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है. साथ ही उन पर भड़काऊ भाषण देने के लिए FIR दर्ज किए जाने की भी मांग की है. साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा है कि अगर चुनाव आयोग सोमवार 12 बजे तक समय नहीं देगा तो कल निर्वाचन आयोग के बाहर बैठेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement