Advertisement

Delhi Election: विजयवर्गीय को BJP की जीत का भरोसा, बोले- एग्जिट पोल गलत भी होते हैं

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल पर वार-पलटवार शुरू हो गए हैं. 11 फरवरी को आने वाले चुनावी नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल्स पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की हालत में सुधार हुआ है और बीजेपी अच्छा करेगी.

कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो) कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आए Exit Poll में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने के संकेत मिले हैं. वहीं दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि सामान्य तौर पर एग्जिट पोल के आसपास ही नतीजे सामने आते हैं, लेकिन कभी-कभी एग्जिट पोल के विपरीत भी नतीजे देखने को मिलते हैं.

Advertisement

विजयवर्गीय ने कहा है कि दिल्ली में बीजेपी की हालत में सुधार हुआ है और बीजेपी अच्छा करेगी.

पश्चिम बंगाल को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में सरकार अराजक हो गई है. पश्चिम बंगाल सरकार का लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं बचा. नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकालने पर गिरफ्तारी हो जाती है.

विजयवर्गीय के अलावा दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी एग्जिट पोल को फेल बताते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी को 48 सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में 48 सीट लेकर सरकार बनाएगी, कृपया ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढें.

इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी से पश्चिमी दिल्ली के सांसद परवेश वर्मा ने भी कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बना रही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में 50 सीटें मिलेंगी. वहीं, उन्होंने आम आदमी पार्टी को 16 और कांग्रेस को 4 सीटें मिलने की बात कही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement