Advertisement

Delhi Elections: क्या निर्भया की मां लड़ेंगी चुनाव? कीर्ति आजाद के 'स्वागत' से उठे सवाल

कांग्रेस के नेता कीर्ति आजाद ने निर्भया की मां आशा देवी को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने ट्वीट करके दावा किया है कि आशा देवी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐ मां तुझे सलाम...आशा देवी जी आपका स्वागत है. उनके इस ट्वीट के बाद ऐसी संभावना जताई जाने लगी है कि क्या निर्भया की मां कांग्रेस में शामिल हो गई हैं?

निर्भया की मां आशा देवी (फोटो-PTI) निर्भया की मां आशा देवी (फोटो-PTI)
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

  • कीर्ति आजाद ने निर्भया की मां आशा देवी को लेकर किया बड़ा दावा
  • दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा बोले-अभी इस पर चर्चा नहीं हुई

कांग्रेस के नेता कीर्ति आजाद ने निर्भया की मां आशा देवी को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने ट्वीट करके दावा किया है कि आशा देवी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐ मां तुझे सलाम...आशा देवी जी आपका स्वागत है. उनके इस ट्वीट के बाद ऐसी संभावना जताई जाने लगी है कि क्या निर्भया की मां कांग्रेस में शामिल हो गई हैं?

Advertisement

हालांकि कीर्ति आजाद के ट्वीट के तुरंत बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने साफ किया कि अभी इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. सुभाष चोपड़ा ने कहा कि कीर्ति आजाद चुनाव समिति में नहीं हैं. अरविंद केजरवील के खिलाफ चुनाव मैदान में निर्भया की मां आशा देवी कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी, इसे लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है.

क्या बोलीं आशा देवी

वहीं इस बाबत पूछे गए सवाल पर आशा देवी ने कहा कि राजनीति में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा, 'राजनीति में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है. मेरी कांग्रेस में किसी से कोई चर्चा नहीं हुई है. मैं सिर्फ अपनी बेटी के लिए न्याय और दोषियों की फांसी चाहती हूं.'

आरोप-प्रत्यारोप का जारी दौर

दिल्ली में 2012 में गैंगरेप की शिकार निर्भया की मां के चुनाव लड़ने को लेकर यह खबर ऐसे समय सामने आई है जब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.

Advertisement

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी पर निर्भया की मां के आरोपों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और प्रकाश जावड़ेकर पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

केजरीवाल ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने काम को चंद घंटों में पूरा किया है. कुछ दिन पहले जब दया याचिका आई थी, तब कुछ ही घंटों में उसे को खारिज कर राष्ट्रपति को भेज दिया था. उन्होंने कहा, 'दिल्ली सरकार का देरी करने में कोई रोल नहीं है. हम क्यों देरी करेंगे. प्रकाश जावड़ेकर राजनीति कर रहे हैं, जो अच्छी बात नहीं है.'

केजरीवाल ने कहा, 'निर्भया की मां को कोई मिस गाइड कर रहा है. हम तो चाहते हैं कि जल्द से जल्द निर्भया के दोषियों को फांसी हो. मुझे लगता है, निर्भया की मां को गलतफहमी हुई है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement