Advertisement

Delhi election 2020: रैली में मोदी ने समझाया बजट, बोले- विकास को मिलेगी दिशा

नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी की कोशिश रही है कि व्यापारियों की दिक्कतें कम हों, उनकी परेशानी कम हो और वे खुलकर अपना काम कर पाएं. उन्होंने कहा कि अभी तक 1 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाले लघु उद्योगों और व्यापारियों को ऑडिट कराना पड़ता था, लेकिन अब इस सीमा को 5 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया गया है.

कड़कड़डूमा की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI) कड़कड़डूमा की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

  • कड़कड़डूमा में पीएम मोदी की रैली
  • 'व्यापारियों की समस्याओं का ध्यान रखा'
  • 'मिडिल क्लास के हाथ में आएगा ज्यादा पैसा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली चुनाव से पहले कड़कड़डूमा की रैली में दिल्ली के लोगों को विस्तार से बजट समझाया. पीएम मोदी ने कहा कि हमने बैंकों में जमा आपके पैसे को अधिक सुरक्षा देने के लिए डिपॉजिट पर गारंटी को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया है. पीएम ने कहा कि GST से गरीब और मध्यम वर्ग के जरूरत की लगभग 99% चीजों पर पहले ही टैक्स कम हो गया है. उन्होंने कहा कि पहले औसत GST रेट 14.4% था. अब इसे 11.8% पर ले आया गया है.

Advertisement

पूरे दशक को दिशा देने वाला बजट

पीएम मोदी ने कहा कि शनिवार को जो बजट आया है, वो इस साल के लिए ही नहीं बल्कि इस पूरे दशक के विकास को दिशा देने वाला है. पीएम ने कहा कि इस बजट का लाभ दिल्ली के नौजवानों, व्यापारियों, मध्यम वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग, गरीबों और यहां की महिलाओं, सभी को होगा. नॉन गैजेटेड स्तर से नीचे की नौकरियों में चयन प्रक्रिया में आई तब्दीली को लेकर पीएम ने कहा कि बजट में युवाओं के रोजगार से जुड़े एक बड़े रिफॉर्म का ऐलान किया गया है. उन्होंने कहा कि नॉन गैजेटेड सरकारी नौकरियों में अलग-अलग परीक्षाओं की परेशानी से युवाओं को मुक्ति मिल गई है. केंद्र सरकार की भर्तियों में इंटरव्यू खत्म करने से भ्रष्टाचार पर चोट हुई.

पढ़ें: केजरीवाल से PM मोदी का सवाल- बिहार की बस को दिल्ली क्यों नहीं आने देते

Advertisement

व्यापारियों की दिक्कतें कम हुई है

पीएम ने कहा कि बीजेपी की कोशिश रही है कि व्यापारियों की दिक्कतें कम हों, उनकी परेशानी कम हो और वे खुलकर अपना काम कर पाएं. उन्होंने कहा कि अभी तक 1 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाले लघु उद्योगों और व्यापारियों को ऑडिट कराना पड़ता था, लेकिन अब इस सीमा को 5 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया गया है.

पढ़ें: CAG रिपोर्ट में खुलासा, सियाचिन में जवानों को जरूरत के मुताबिक नहीं मिल रहा खाना-कपड़े

प्रधानमंत्री ने बजट को समझाते हुए कहा कि दिल्ली-एनसीआर देश में इलेक्ट्रॉनिक्स और दूसरी आधुनिक तकनीक से जुड़े सामानों की मैन्युफैक्चरिंग का भी हब है. भारत इस सेक्टर में दुनिया में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. इसको विस्तार देते हुए बजट में अनेक प्रावधान किए गए हैं.

मोदी ने कहा कि इस बजट में, ये भी ध्यान रखा गया है कि मध्यम वर्ग के टैक्सपेयर के हाथ में ज्यादा पैसे बचें. इसके लिए सरकार ने अब टैक्स की एक नई स्लैब का विकल्प दिया है. उन्होंने कहा, "ये सरल भी है और इसमें टैक्स बचाने के लिए कुछ खास योजनाओं में ही निवेश करने का दबाव भी नहीं है." पीएम ने कहा कि हमारे प्रयास हमारे युवाओं को भविष्य के रोजगार के लिए तैयार करेंगे और भारत को दुनिया का टॉप स्टार्टअप नेशन बनाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement