Advertisement

नई दिल्ली सीट से केजरीवाल की हैट्रिक, लेकिन जीत का अंतर हुआ कम

Delhi Election Results 2020: नई दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल को इस बार के चुनाव में 46 हजार 758 वोट मिले, जबकि पिछली बार 57 हजार 213 वोट मिले थे. इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से कुल 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Courtesy- PTI) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Courtesy- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

  • पिछली बार केजरीवाल को 31,583 वोटों के अंतर से मिली थी जीत
  • इस बार केजरीवाल 21,697 वोटों के अंतर से ही दर्ज कर पाए जीत
  • साल 2015 में अरविंद केजरीवाल को मिले थे 57 हजार 213 वोट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की है और अरविंद केजरीवाल तीसरी बार लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से प्रचंड बहुमत से जिता तो दिया, लेकिन उनको अपनी विधानसभा में मिले वोटों की संख्या में काफी कमी आई है.

Advertisement

पिछली बार की तरह इस बार भी अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की. हालांकि इस बार जीत का अंतर और मिले वोटों की संख्या काफी कम है.

केजरीवाल को कितने वोट मिले?

इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को 46 हजार 758 वोट मिले, जबकि साल 2015 के चुनाव में इसी सीट से केजरीवाल को 57 हजार 213 वोट मिले थे. जबकि उनकी सबसे करीबी उम्मीदवार बीजेपी की नुपूर शर्मा को 25 हजार 630 वोट मिले थे. इस तरह अबकी बार केजरीवाल को 10 हजार 455 वोट कम मिले. इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से कुल 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.

अगर जीत-हार के अंतर की बात करें, तो पिछली बार (2015) केजरीवाल ने 31 हजार 583 वोटों के अंतर से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार नुपूर शर्मा को हराया था. हालांकि इस बार केजरीवाल के जीत का अंतर घटकर 21 हजार 697 वोट पर आ गया. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल के खिलाफ सुनील कुमार यादव को चुनाव मैदान में उतारा था. केजरीवाल के सबसे करीबी प्रतिद्वंदी सुनील कुमार यादव को 25 हजार 61 वोट मिले. इस सीट से कांग्रेस पार्टी ने रोमेश सभरवाल को 3 हजार 220 वोट मिले.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जानें दिल्ली की 12 VIP सीटों का हाल

शीला दीक्षित के बाद अरविंद केजरीवाल दूसरे शख्स होंगे, जो लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. साल 2013 में केजरीवाल 49 दिन के लिए मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद साल 2015 में केजरीवाल दिल्ली की 70 में से 67 विधानसभा सीट जीतने का रिकॉर्ड बनाकर मुख्यमंत्री बने और अब एक बार फिर 2015 जैसी ही जीत के साथ तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

इससे एक बात तो साफ है कि ये कोई संयोग नहीं हो सकता है. संयोग तो ये है कि जिस तरह शीला दीक्षित बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर फोकस करके तीन बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुईं थीं. उसी तरह अरविंद केजरीवाल ने जीत की हैट्रिक लगाने के लिए दिल्ली से विकास के नाम पर वोट मांगने का प्रयोग किया. ये वो प्रयोग है, जिसे आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता पर टेस्ट किया.

Delhi Election Results 2020 से जुड़ी ताजा खबरें यहां पढ़ें

उन्होंने दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली पानी, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा, मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी स्कूलों का नया स्वरूप और अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था दी, तो दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को बदले में भारी बहुमत से जिताकर आम आदमी पार्टी के इस प्रयोग को सफल बना दिया.

Advertisement

जानिए नई दिल्ली सीट पर किसको कितने वोट मिले

क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1अरविंद केजरीवालआम आदमी पार्टी465262324675861.1
2राम गुलामबहुजन समाज पार्टी13421360.18
3रोमेश सब्बरवालइंडियन नेशनल काँग्रेस32061432204.21
4सुनील कुमार यादवभारतीय जनता पार्टी248761852506132.75
5अजय तिवारीराइट टु रिकॉल पार्टी570570.07
6अदिती शर्माहिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर)211220.03
7अमित शर्माविजय भारत पार्टी9090.01
8अशोक अज्ञानीभारतीय सामाजिक न्‍याय पार्टी361370.05
9एम यू दुआऐहरा नेशनल पार्टी240240.03
10नरेन्द्र कुमार बंसलभारतीय लोकतान्त्रिक पार्टी (गांधी - लोहियावादी)100100.01
11प्रताप चन्द्राराष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी150150.02
12महेन्द्र सिंहपीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)280280.04
13मीना सूर्यवंशीरिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले)240240.03
14रमेश नारायण सिंहविश्‍व शक्ति पार्टी190190.02
15राजबीरबहुजन द्रविड पार्टी160160.02
16शेैेलेन्द्ररा सिंहअन्जान आदमी पार्टी990990.13
17सम्पूर्णानन्द उनियालजन आवाज विकास पार्टी19932020.26
18कीर्ति सिंह पंवारनिर्दलीय210210.03
19दयाशंकर अग्रवालनिर्दलीय410410.05
20योगेन्द्र सिंहनिर्दलीय870870.11
21रमेश कुमार खत्रीनिर्दलीय120120.02
22राहुल कुमारनिर्दलीय250250.03
23राहुल बैनीवालनिर्दलीय210210.03
24विकास शर्मानिर्दलीय670670.09
25शिव कुमारनिर्दलीय9090.01
26सन्नी कौशिकनिर्दलीय660660.09
27संत धर्मवीर चोटीवालानिर्दलीय140140.02
28संदीप श्रीवास्तवनिर्दलीय350350.05
29इनमे से कोई नहींइनमें से कोई नहीं39233950.52

Total

7608944176530

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement