
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक सरदार अवतार सिंह के बेटे सरदार मनप्रीत सिंह ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. मनप्रीत ने अपने समर्थकों के साथ कुछ दिन पूर्व कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
आजतक से बात करते हुए सरदार मनप्रीत ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप ने सिखों के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि काम करने के बावजूद पिताजी का टिकट काट दिया. इससे सिख समाज आहत है. मनप्रीत ने कहा कि पिताजी ज्वाइन करेंगे या नहीं इसका फैसला उन्हें करना है, लेकिन मैं आ चुका हूं. अब कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं.
यह भी पढ़ें- बेटे ने थामा कमल, पिता जनार्दन द्विवेदी बोले- मुझे इसकी जानकारी नहीं
मनप्रीत ने साफ तौर पर कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पिताजी का टिकट काटने के बाद डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की. सिसोदिया ने मुझे पार्षद और पिताजी को अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन बनाने का लॉलीपॉप दिया था. उन्होंने कहा कि हमने सिसोदिया का यह प्रस्ताव ठुकरा दिया. मनप्रीत ने कहा कि वह कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कालकाजी के उम्मीदवार को ही जिताएंगे.
यह भी पढ़ें- Delhi Elections 2020: मोदी Vs केजरीवाल न हो जाए दिल्ली की फाइट, AAP ने चला ये दांव
बता दें कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आप ने अवतार सिंह का टिकट काट दिया था. इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा चुनाव लड़ रही हैं.