Advertisement

Delhi Elections 2020: प्रवेश वर्मा को धमकी भरा फोन, दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच

Delhi Elections 2020: विवादित बयान की वजह से चर्चा में बने हुए बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को धमकी भरा फोन आया है. बुधवार को ट्वीट कर उन्होंने ऐसा दावा किया. एक दिन पहले ही प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग को लेकर आक्रामक बयान दिया था.

Delhi Elections 2020: बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को धमकी भरा फोन Delhi Elections 2020: बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को धमकी भरा फोन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

  • बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को धमकी भरा फोन
  • ट्वीट कर सांसद ने दी जानकारी, पुलिस में शिकायत
  • शाहीन बाग प्रदर्शन पर दिया था विवादित बयान

भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि उन्हें धमकी भरा फोन आया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आर-पार की लड़ाई चल रही है. प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को ही आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था और दिल्ली में जारी शाहीन बाग प्रदर्शन पर भी सवाल खड़े किए थे. अब बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर धमकी भरे फोन की जानकारी दी.

Advertisement

बीजेपी सांसद ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा कि आज सुबह उन्हें धमकी भरा फोन आया था, उन्होंने इस बारे में दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. प्रवेश वर्मा की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस बीजेपी सांसद के घर पहुंची है और इस मसले में जांच शुरू कर दी.

प्रवेश वर्मा ने इस ट्वीट के साथ जो स्क्रीनशॉट जारी किया है, उसमें जिस नंबर से फोन आने का दावा किया जा रहा है वो भी है. +250 7498 नंबर से कॉल अफ्रीकी देश रवांडा से आया हुआ है. साथ ही इस कॉल की टाइमिंग एक मिनट दिखाई गई है.

इसे पढ़ें... BJP सांसद का ऐलान- हमारी सरकार बनी तो 1 घंटे में खाली करा देंगे शाहीन बाग

शाहीन बाग पर दिया था विवादित बयान

बता दें कि प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को ही नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन पर बयान दिया था. बीजेपी सांसद ने कहा था कि दिल्ली में कश्मीर जैसी स्थिति पैदा की जा रही है, जो लोग शाहीन बाग में इकट्ठा हो रहे हैं वो कल को आपके घर में घुसेंगे, लूटेंगे और मां-बहनों के साथ रेप करेंगे. प्रवेश वर्मा के इस बयान पर काफी विवाद हुआ था और विपक्ष ने उनपर निशाना साधा था.

Advertisement

इसी के साथ ही बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दावा किया था कि अगर 11 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों को एक घंटे में उठवा देंगे.

इसे पढ़ें... PM vs CM नहीं, केजरीवाल बनाम शाह हुआ दिल्ली चुनाव, शाहीन बाग पर आर-पार!

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस वक्त शाहीन बाग का प्रदर्शन बड़ा मुद्दा बन गया है. नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ पिछले करीब चालीस दिनों से शाहीन बाग में प्रदर्शन हो रहा है, जिसे बीजेपी विपक्ष की साजिश बता रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement