Advertisement

Delhi Elections 2020: घर-घर पहुंचने की तैयारी में अरविंद केजरीवाल, अपनाया ये तरीका

दिल्ली विधानसभा चुनाव के कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में सीएम अरविंद केजरीवाल ने वोटर्स के घर-घर तक पहुंचने के लिए एक नया कैंपने शुरू किया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो- Aajtak) सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो- Aajtak)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

  • केजरीवाल आपके द्वार सॉफ्टवेयर लॉन्च
  • वोटर्स तक पहुंचने का अनोखा तरीका

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल ने घर-घर पहुंचने के लिए एक नया कैंपेन को लॉन्च किया है. रोड शो और जनसभाओं के अलावा अब तकनीक के जरिए दिल्ली के वोटर्स तक पहुंचने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. 'केजरीवाल आपके द्वार' के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोबाइल नंबर जारी किया है.

Advertisement

नमस्कार! मैं अरविंद केजरीवाल. अंदर आ सकता हूं? आप बिजी तो नहीं हैं? थैंक यू, आपने अपने घर में बुलाकर बात करने का मौका दिया. कुछ इस अंदाज में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली वासियों से सीधे बात करेंगे.

ये भी पढे़ं- पद्मश्री मिलने पर अदनान ने दिया ट्रोलर्स को जवाब, गाना गाकर बोले- हम भी तो हैं तुम्हारे...

केजरीवाल ने कहा, 'मेरा बहुत ज्यादा मन था कि दिल्ली के 50 लाख परिवारों के घर जाकर उनसे सीधे बात करूं. उन्हें रिपोर्ट कार्ड देकर पांच साल की सरकार में किए गए कार्यों को बताऊं. यह फिजिकली संभव नहीं था, इसलिए दिल्ली के दो करोड़ लोगों से सीधे बात करने के लिए उन्हें टेक्नोलॉजी का सहारा लेना पड़ा है.

'विकल्प चुन सीएम से सीधे बात कर सकते हैं'

पार्टी मुख्यालय में केजरीवाल आपके द्वार सॉफ्टवेयर को लांच करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक मोबइल नंबर 7690944444 जारी किया. उन्होंने बताया कि इस नंबर पर मिस्ड कॉल करते ही मोबाइल पर एक मैसेज मिलेगा. उसमें www.welcomekejriwal.in नाम से लिंक मिलेगा. इस लिंक को खोलते ही वह दरवाजे की डोर बेल बजाएंगे और आपके घर में आकर बात करेंगे. मोबइल स्क्रीन पर बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, महिला सुरक्षा व कच्ची कॉलोनी का विकल्प आएगा. दिल्लीवासी किसी भी विकल्प को चुनकर मुख्यमंत्री से सीधे बात कर सकते हैं और अपना फीडबैक भी दे सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढे़ं- दिल्ली के दंगल में मोदी के मंत्री ने लगवाया गाली वाला नारा- देश के गद्दारों को गोली मारो...

'मिस्ड कॉल करते आपके घर पहुंच जाऊंगा'

आगे केजरीवाल ने कहा कि हमारी टीम ने टेक्नोलॉजी के जरिए यह समाधान निकाला है. टीम ने एक सॉफ्टेवयर बनाया है, जिसकी मदद से मैं खुद फोन के जरिए एक-एक घर ही नहीं, बल्कि एक-एक व्यक्ति के फोन पर पहुंचूंगा और उनसे सीधे बात करूंगा. एक फोन नंबर जारी किया जा रहा है. उस फोन नंबर पर मिस्ड कॉल करते ही मैं आपके घर पहुंच जाऊंगा. आपके घर की डोर बेल बजाऊंगा. मेरी तरफ से एक मैसेज आएगा. उसमें एक लिंक होगा. जैसे ही आप उस लिंक को खोलेंगे मैं आपके घर के ड्राइंग रूम में बैठा मिलूंगा और आपसे सीधे बातचीत शुरू हो जाएगी. इसका नाम केजरीवाल आपके द्वारा दिया गया है. इसकी मदद से दिल्ली वासियों के पास पहुंचने की कोशिश की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement