Advertisement

दिल्ली में आज शाम से ड्राई डे, वोटिंग के बाद शुरू होगी शराब की बिक्री

शराब शौकीनों के लिए अगले कुछ दिन भारी रह सकते हैं क्योंकि दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वजह से ड्राई डे घोषित हो चुके हैं और अब वोटिंग के दिन शाम से ही शराब की बिक्री शुरू होगी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

  • दिल्ली में आज से शराब की बिक्री बंद
  • चुनाव की वजह से हुआ ड्राई डे का ऐलान
  • मतगणना के दिन भी रहेगा ड्राई डे

दिल्ली चुनाव के मद्देनजर शराब के शौकीनों के लिए एक हफ्ता मुश्किल भरा रह सकता है. वोटिंग से 48 घंटे पहले यानी गुरुवार शाम 6 बजे से दिल्ली की दुकानों पर शराब की बिक्री बंद हो गई है. इसके साथ ही बार और पब भी अपने ग्राहकों को आज शाम से शराब नहीं परोस सकते हैं.

Advertisement

यह पांबदी आठ फरवरी यानी वोटिंग के दिन शाम तक जारी रहेगी. किसी भी राज्य को मतदान से 48 घंटे पहले शराब की बिक्री पर रोक लगानी पड़ती है ताकि शांतिपूर्ण माहौल में वोटिंग करवाई जा सके. इस बीच 9 फरवरी को रविदास जयंती है, इस दिन भी ठेका बंद रहेगा.

ये भी पढ़ें: जनता ने शराब छोड़ी तो सरकार गुस्से में, आबकारी अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

चुनाव से 48 घंटे पहले उम्मीदवारों के प्रचार पर भी रोक लगा दी जाती है और फिर वह कोई रैली या जनसभा नहीं कर सकते. इसके अलावा 11 फरवरी को मतगणना के दिन भी दिल्ली में ड्राई डे रहेगा, जब दिल्ली चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. 11 फरवरी को दिनभर दिल्ली में ड्राई डे रहेगा और शराब की बिक्री अगले दिन से शुरू होगी.

Advertisement

आबकारी विभाग का आदेश

आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक गुरुवार शाम 6 बजे से शनिवार शाम 6 बजे तक दिल्ली में शराब की बिक्री बंद रहेगी क्योंकि 8 फरवरी को यहां वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा 11 फरवरी को मतगणना की वजह से पूरे दिन के लिए ड्राई डे घोषित रहेगा. दिल्ली ही नहीं इसकी सीमा से सटे और तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाली अन्य राज्यों की शराब की दुकानों पर भी 8 फरवरी की शाम तक के लिए बिक्री बंद रहेगी.

ये भी पढ़ें: शराब कारोबार में भी मंदी! इस साल घट गई बिक्री में बढ़त की रफ्तार

यूपी-हरियाणा बॉर्डर एरिया के ठेके बंद रहेंगे

इस आदेश के आधार पर उत्तर प्रदेश और हरियाणा में दिल्ली की सीमा से 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे. 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से करीब तीन किलोमीटर तक के दायरे में हरियाणा में आने वाले शराब के ठेके 6 फरवरी की शाम 6 बजे से 8 फरवरी की शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे. इसी तरह वोटों की गिनती के दौरान यानी 11 फरवरी को भी ठेके बंद रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement