Advertisement

Delhi Election Results: परवेश वर्मा बोले- शिक्षा के मुद्दे पर चुनाव लड़े तो सिसोदिया पिछड़े क्यों?

दिल्ली विधानसभा चुनाव का मतगणना जारी है. रुझानों में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. जबकि भारतीय जनता पार्टी 12 सीटों पर आगे चल रही है. दिल्ली के चुनावी रुझानों को देखने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद परवेश वर्मा मीडिया के सामने आकर बयान दिया. परवेश वर्मा ने हार स्वीकार कर ली और कहा कि हम चुनाव के नतीजों की समीक्षा करेंगे.

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

  • दिल्ली चुनाव की मतगणना में आप भारी बहुमत की ओर
  • आम आदमी पार्टी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी अपनी प्रतिक्रिया

दिल्ली चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. जबकि भाजपा मात्र 8 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है. विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान लगातार शाहीन बाग पर बयानबाजी करने वाले बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने चुनाव नतीजों के बाद हार स्वीकार करते हुए कहा कि हम नतीजों पर गौर करेंगे.

Advertisement

परवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली वाले फ्री के प्रभाव में बह गए. हम 5 साल दिल्ली की जनता के मुद्दों को विपक्ष के रूप में उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली सरकार की कमियों को जनता के सामने अच्छे से नहीं रख पाए. इसलिए हार गए. अब हमें आगे और मेहनत करने की जरूरत है.

परवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली का चुनाव शिक्षा और विकास के मुद्दे पर हुआ होता तो दिल्ली के शिक्षा मंत्री नहीं पिछड़ते. वर्मा ने कहा कि दिल्लीवासी झूठे विज्ञापन और फ्री के प्रवाह में बह गए हैं क्योंकि तीन महीनों से बिजली-पानी का बिल फ्री आ रहा था, बस की यात्रा महिलाओं के लिए मुफ्त थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को बधाई के साथ कार्यकर्ताओं को भी बधाई देता हूं जिन्होंने दिन-रात मेहनत की है.

Advertisement

क्या कहा था परवेश वर्मा ने?

बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने शाहीन बाग पर बोलते हुए कहा था कि जो आग पहले कश्मीर में लगी थी, अब दिल्ली पहुंच गई है और जबतक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं तबतक लोग सुरक्षित हैं. अगर कोई और पीएम बना तो लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर पाएंगे. बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने कहा था, ‘…अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया कहते हैं कि वो शाहीन बाग के साथ हैं. दिल्ली की जनता जानती है कि जो आग आज से कुछ साल पहले कश्मीर में लगी थी, वहां जो कश्मीरी पंडित हैं उनकी बहन-बेटियों के साथ रेप हुआ.. वो आग यूपी में लगी, केरल में लगी और अब दिल्ली में लग रही है.’

Delhi Election Results 2020 Live: चुनाव नतीजों से जुड़े सबसे तेज अपडेट्स, जानिए यहां

शाहीन बाग के प्रदर्शन पर बड़ा आरोप लगाते हुए परवेश वर्मा ने कहा था, ‘...वहां (शाहीन बाग) लाखों लोग इकट्ठा हो गए हैं, ये आग कभी भी आपके घर में पहुंच सकती है. ये लोग आपके घरों में घुसेंगे, बहन बेटियों को उठाएंगे, रेप करेंगे उनको मारेंगे. आज समय है...कल मोदी-शाह बचाने नहीं आएंगे. आज दिल्ली के लोग जाग जाएंगे, तो अच्छा होगा. जबतक मोदी देश के पीएम हैं तो लोग सुरक्षित हैं, अगर कोई और पीएम बना तो देश की जनता खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेगी.’

परवेश वर्मा पर चला था आयोग का डंडा

Advertisement

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयान देने के कारण परवेश वर्मा पर चुनाव आयोग का डंडा चला था. हालांकि बैन खत्म होने के बाद बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद परवेश वर्मा ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. परवेश वर्मा ने कहा था कि रविंद केजरीवाल नक्सली-देशद्रोही हैं, वह नटवरलाल हैं जो पीएम मोदी के बारे में आतंकियों के साथ साठगाठ की बात करते हैं. आजतक से बात करते हुए परवेश वर्मा ने कहा था, ‘अरविंद केजरीवाल की पाकिस्तान के मंत्री के साथ साठगांठ है और जो मैंने पहले बयान दिया था मैं उस बयान पर आज भी कायम हूं.’

Delhi Election Results 2020 से जुड़ी ताजा खबरें यहां पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement