Advertisement

सेक्स सीडी के बाद चढ़ा सियासी पारा, पंजाब-गोवा के लिए अब AAP की ये है रणनीति!

संदीप कुमार के खिलाफ कार्रवाई के बाद सीएम केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए वीडियो संदेश जारी किया. इसमें उन्होंने संदीप कुमार की करतूतों पर दुख तो जताया ही, अपने कार्यकर्ताओं के चरित्र को लेकर हाथ भी खड़े कर दिए.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल के कैबिनेट मंत्री संदीप कुमार के सेक्स स्कैंडल में फंसने के बाद दिल्ली का सियासी पारा चढ़ गया है. बीजेपी, कांग्रेस के अलावा कभी केजरीवाल के साथी रहे प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव ने भी आम आदमी पार्टी पर हमला बोल दिया है. करीब डेढ़ साल पहले जब दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनी तो कैबिनेट में सात मंत्री रखे गए. लेकिन संदीप कुमार की बर्खास्तगी के बाद अब तक कुल तीन मंत्रियों की छुट्टी हो गई है.

Advertisement

14 फरवरी 2015 को जब केजरीवाल ने सीएम पद की शपथ ली थी तो दावा किया कि उनकी पार्टी ईमानदार और बेदाग चरित्र के कार्यकर्ताओं की पार्टी है. उन्होंने शायद उस वक्त कल्पना भी नहीं की होगी कि उनकी कैबिनेट के लोगों की वजह उनकी सरकार की इतनी फजीहत होगी. ऐसे में संदीप कुमार का सेक्स स्कैंडल में फंसना केजरीवाल सरकार के लिए बड़ा झटका है. वो भी ऐसे समय में जब पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी तैयारियां कर रही है और इस दौरान एक के बाद एक मुसीबतें आती जा रही हैं.

विस चुनाव से पहले चेहरा बचाने की रणनीति
खबर है कि सेक्स स्कैंडल की सीडी 15 दिन पहले ही केजरीवाल को मिल गई थी लेकिन जब उन्हें लगा कि अब यह बात मीडिया में भी आ गई है तो उन्होंने आनन-फानन में संदीप कुमार को बर्खास्त कर दिया. विरोधी इस कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं कि सीडी मिलने के बाद 15 दिनों तक आखिर केजरीवाल इसे दबाए क्यों रखे. केजरीवाल सरकार के तीन कैबिनेट मंत्रियों के अलावा आम आदमी पार्टी के कई विधायकों पर तमाम तरह के आरोप लगे हैं. इससे भी पार्टी की फजीहत तो हुई है लेकिन केजरीवाल ने न तो इन विधायकों और न ही दागी मंत्रियों को पार्टी ने निकाला. सियासी आलोचक संदीप कुमार के खि‍लाफ की गई कार्रवाई को पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार का चेहरा बचाने की केजरीवाल की रणनीति के तौर पर देख रहे हैं.

Advertisement

पंजाब में अब सिद्धू ही सहारा
आम आदमी पार्टी के लिए पंजाब चुनाव नाक का सवाल बन गया है. पार्टी इसके लिए काफी समय से तैयारी कर रही है. लेकिन हाल ही में पंजाब में आम आदमी पार्टी के संयोजक रहे सुच्चा सिंह छोटेपुर स्टिंग ऑपरेशन का शिकार हुए और उन्हें पार्टी से निकालना पड़ा. 'आप' के सांसद भगवंत मान भी अपनी करतूतों को लेकर विवादों में हैं. ऐसे में पंजाब में आम आदमी पार्टी को किसी बड़े चेहरे को आगे रखना होगा जो डैमेज कंट्रोल कर सके और चुनाव में पार्टी की नैया पार लगा सके. मौजूदा माहौल में पार्टी के पास नवजोत सिंह सिद्धू से बड़ा चेहरा शायद कोई नहीं है लेकिन कुछ मुद्दों पर पेंच अभी फंसा हुआ है.

गोवा में मौके पर चौका मारने का वक्त
गोवा में सत्तारूढ़ बीजेपी इस वक्त सियासी संकट के दौर से गुजर रही है. राज्य के आरएसएस प्रमुख सुभाष वेलिंगकर को हटाए जाने के बाद संघ कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने की धमकी दी है. ऐसे में आम आदमी पार्टी को इस 'पॉलिटिकल गैप' में घुसने का मौका मिल सकता है. आगामी चुनाव में उसे अपनी साफ सुथरी इमेज को भुनाने का एक अवसर भी है.

वीडियो मैसेज से डैमेज कंट्रोल की कोशिश
संदीप कुमार के खिलाफ कार्रवाई के बाद सीएम केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए वीडियो संदेश जारी किया. इसमें उन्होंने संदीप कुमार की करतूतों पर दुख तो जताया ही, अपने कार्यकर्ताओं के चरित्र को लेकर हाथ भी खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि किसी के माथे पर नहीं लिखा होता कि उसका चरित्र कैसा होता है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपने सियासी विरोधियों पर भी पलटवार किया कि कांग्रेस और बीजेपी अपने दागी नेताओं पर कार्रवाई नहीं करते. जबकि आम आदमी पार्टी 'जीरो टोलरेंस' की नीति पर काम कर रही है.

Advertisement

सीएम ने पंजाब के नेताओं अमरिंदर सिंह और मजीठिया के अलावा एमपी के सीएम शि‍वराज सिंह, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे, छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह और गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल तक के नाम गिना दिए. केजरीवाल से पहले जब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मीडिया के सामने आए तो उन्होंने पार्टी की 'जीरो टोलरेंस पॉलिसी' का जिक्र किया था.

दागी मंत्री ने खेला दलित कार्ड
केजरीवाल सरकार में महिला और बाल विकास सहित तीन मंत्रालयों का काम देख रहे संदीप कुमार की हकीकत जब पूरी दुनिया ने देख ली तो उन्होंने अपने कुकर्मों पर पर्दा डालने की कोशिश की. सेक्स सीडी आने के करीब 12 घंटे बाद मीडिया के सामने आए संदीप कुमार ने कहा कि दलित होने की वजह से उनपर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं. बर्खास्त मंत्री ने तो यहां तक कह दिया कि सीडी में दिख रहे शख्स वो हैं ही नहीं.

कीचड़ उछालने की सियासत तेज
एक के बाद एक अपने कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों पर लग रहे आरोपों और उनकी करतूतें सामने आने से बौखलाई आम आदमी पार्टी ने विरोधियों पर तीखा पलटवार किया है. पार्टी नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी तक को नहीं बख्शा. उन्होंने कहा, 'बीजेपी यह बताए कि वाजपेयी जी ने अपना कुंवारापन कहां-कहां गंवाया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर एक महिला की जासूसी कराने का आरोप लगाया. उन्होंने योगेंद्र यादव तक को नहीं छोड़ा.

Advertisement

बहरहाल, शुरुआत में जोरदार प्रचार अभि‍यान के बावजूद पंजाब में खि‍सकती सियासी जमीन को बचाने के लिए केजरीवाल सरकार ने बेहद सोच समझकर फैसला लिया और राजनीति में शुचिता और नैतिकता का पालन करने के अपने वादे पर अडिग रहने का संदेश दिया है. बावजूद इसके कुछ सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब मिलने बाकी हैं. मसलन, इस स्ट‍िंग ऑपरेशन के पीछे है कौन? क्या यह सब पहले से प्लान्ड था और पार्टी के भीतर ही किसी ने इसे अंजाम दिया? बड़ा सवाल यह भी कि संदीप कुमार की यह करतूत किस कानून के तहत गुनाह के दायरे में आती है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement