Advertisement

गोवा में 12 नवम्बर को यूथ मेनिफेस्टो जारी करेंगे सीएम केजरीवाल

पंजाब और गुजरात के साथ आम आदमी पार्टी ने गोवा में भी चुनावी कैम्पेन तेज कर दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 12 और 13 नवंबर को गोवा का दौरा कर रहे हैं. पहले दिन 12 नवंबर को शाम 4 बजे वे युवा घोषणा पत्र जारी करेंगे. सूत्रों के मुताबिक 13 नवंबर को घोषित किए 21 प्रत्याशियों से मुलाकात कर चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
सबा नाज़/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

पंजाब और गुजरात के साथ आम आदमी पार्टी ने गोवा में भी चुनावी कैम्पेन तेज कर दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 12 और 13 नवंबर को गोवा का दौरा कर रहे हैं. पहले दिन 12 नवंबर को शाम 4 बजे वे युवा घोषणा पत्र जारी करेंगे. सूत्रों के मुताबिक 13 नवंबर को घोषित किए 21 प्रत्याशियों से मुलाकात कर चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे.

Advertisement

केजरीवाल ने गोवा वालों के लिए एक वीडियो संदेश भी जारी किया है. इसमें उन्होंने दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाईं हैं. केजरीवाल ने बताया कि गोवा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर कैसिनो पर रोक लगाई जाएगी क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस के नेता कैसिनों वालों से मिले हुए हैं. सीएम ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर गोवा में भी सरकारी स्कूलों को अच्छा बनाया जाएगा. गोवा में मनमानी करने वाले स्कूलों पर रोक लगाई जाएगी.

वीडियो सन्देश में केजरीवाल ने विरोधी पार्टियों पैट धार्मिक कार्ड खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस-भाजपा वाले विकास कार्यों पर बात नहीं करते हैं, वे जाति-धर्म की केंद्रित रहते हैं. 'आप' की सरकार भ्रष्टाचार का खात्मा कर सभी वर्गों के बच्चों को जॉब देगी. सीएम ने कहा कि गोवा में कांग्रेस किसी लड़ाई में नहीं है. उसे वोट देने का मतलब वोटों का बंटवारा होगा, इससे बीजेपी को फायदा होगा. बीजेपी नेता तो कांग्रेस के नेताओं से ज्यादा भ्रष्ट दिख रहे हैं. मनोहर पर्रिकर ने भी धोखा दिया. उन्होंने बीजेपी को वोट देने वालों से सवाल किया कि अभी तक बीजेपी सरकार ने आपको क्या दिया?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement