पंजाब में बहुमत के आंकड़े के पार पहुंची कांग्रेस के लिए गोवा और मणिपुर से भी अच्छी खबर आई. दोनों ही राज्यों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर तो उभरी लेकिन बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई. 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में कांग्रेस को 17 सीटों पर ही रुक गई वहीं मणिपुर में कांग्रेस को 28 सीटें मिली हैं जहां बहुमत के लिए उसे 3 और सीटों की दरकार है.
किसी को बहुमत ना मिलने की वजह से बीजेपी-कांग्रेस दोनों की खेमों में जश्न का माहौल है और नेता अपनी-अपनी सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं. निर्दलय और छोटे दलों के सहयोग से ही यहां किसी पार्टी को सत्ता मिल सकती है.