
Election Commission of India (ECI), Goa Election Results 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव नतीजों के लिए गिनती गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट्स की गिनती होगी. दोपहर तक तस्वीर साफ होने लगेगी कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी.
The India Today-Axis My India exit polls के मुताबिक, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की संभावना जताई गई है. एग्जिट पोल्स के मुताबिक, 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में बीजेपी को 14 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस गठबंधन को 15 से 20 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
Goa Vidhan Sabha chunav parinam के बारे में सबसे तेज और सटीक जानकारी aajtak.in पर मिलेगी. Election Commission of India भी चुनाव परिणाम की रियलटाइम जानकारी अपनी वेबसाइट eciresults.nic.in और eci.gov.in पर उपलब्ध कराएगा. इसके अलावा, Election Commission के मोबाइल ऐप के जरिए भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. सभी तरह के अपडेट्स के लिए आजतक लाइव टीवी भी देख सकते हैं.
How to check Goa Election Results 2022 On ECI website
-सबसे पहले Election Commission of India (ECI) की वेबसाइट eciresults.nic.in पर जाएं.
-यहां General Elections to Assembly Constituency March 2022 पर क्लिक करें
. -जिस राज्य का रिजल्ट जानना है, उस विकल्प पर क्लिक करके संबंधित नतीजे जान सकते हैं.