Advertisement

Goa Elections: AAP ने जारी की चौथी लिस्ट, 5 उम्मीदवारों के नामों की हुई घोषणा

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 5 नाम दिए गए हैं. इस लिस्ट के साथ पार्टी ने 30 नामों की घोषणा कर दी है. गोवा में 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है आम आदमी पार्टी.

गोवा में 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी आम आदमी पार्टी गोवा में 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी आम आदमी पार्टी
हरीश वी. नैयर
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST
  • चौथी लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं  
  • 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है आम आदमी पार्टी
  • अब तक 30 नामों की हुई घोषणा

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 होने में अब काफी कम वक्त बचा है. सभी पार्टियां चुनावी मैदान में अपने अपने कैंडिडेट उतार रही हैं. ऐसे में, आम आदमी पार्टी (AAP) ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 5 नाम दिए गए हैं.  

मरगांव(Margaon) से लिंकन वाज़ को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि प्रिओल (Priol) से नोनू नाइक को टिकट दिया गया है. कुरचोरेम (Curchorem) से गैबरियल फर्नांडिस को चुनावी मैदान में उतारा गया है. क्वीपेम (Quepem) से रॉल परेरिया को टिकट दी गई है , तो वहीं सैनक्वीलिम (Sanquelim) से मनोज गांधी अमोनकर को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. 

Advertisement

पार्टी ने 8 जनवरी को गोवा के लिए पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों को उतारा था. 9 जनवरी को जारी की गई लिस्ट में भी 10 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे. 12 जनवरी को जारी की गई लिस्ट में पार्टी ने 5 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. और चौथी लिस्ट में भी पांच उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं. पार्टी की तरफ से अब भी 10 नामों की घोषणा करना बाकी है.

गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होनी है. आम आदमी पार्टी पहली बार गोवा में चुनाव लड़ रही है.आम आदमी पार्टी सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. AAP के चुनावी मैदान में उतरने से, कांग्रेस और बीजेपी की परेशानियां बढ़ गई हैं. 

फिलहाल गोवा में विधायकों के पार्टी बदलने से राजनीतिक खींचतान काफी बढ़ गई है. गोवा का इतिहास भी यही है कि यहां एक-दो विधायक पार्टी बदल लें तो सत्ता बदल जाती है. गोवा में पिछले 5 सालों में 24 विधायक पार्टियां बदल चुके हैं. 

Advertisement

वहीं, पूर्व रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को लेकर गोवा की राजनीति काफी गर्म है. उत्पल पणजी से चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन बीजेपी उनको टिकट देने के मूड में नहीं है. ऐसे में उत्पल पर्रिकर निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसे में, लेकिन आम आदमी पार्टी ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का न्योता दे दिया है.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement