Advertisement

Goa Election: मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को पणजी से नहीं मिला टिकट, BJP के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

BJP Candidates List for Goa Election 2022: गोवा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को पणजी से टिकट नहीं मिला है.

उत्पल पर्रिकर गोवा में पणजी सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे उत्पल पर्रिकर गोवा में पणजी सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे
पॉलोमी साहा/हिमांशु मिश्रा
  • पणजी,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • उत्पल मनोहर पर्रिकर के बड़े बेटे हैं
  • उत्पल पर्रिकर गोवा में पणजी सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे

गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 34 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम हैं. लिस्ट के मुताबिक, गोवा के मौजूदा सीएम प्रमोद सावंत Sanquelim विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे. वहीं पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को लेकर सस्पेंस अभी जारी है.

Advertisement

बीजेपी की तरफ से गोवा के इंचार्ज देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उम्मीदवारों का ऐलान किया. बता दें कि गोवा विधानसभा की कुल 40 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है. AAP और TMC के आने से गोवा का चुनाव और भी रोमांचक हो गया है. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस ही वहां की बड़ी पार्टियां थीं.

उत्पल पर्रिकर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी ने दिए हैं दो ऑप्शन

उत्पल पर्रिकर के मामले पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने पणजी से मौजूदा विधायक को टिकट दिया है. मनोहर पर्रिकर का परिवार हमारे बेहद निकट है. हमने उत्पल पर्रिकर को दो सीट के ऑप्शन दिए हैं. उन्होंने एक को रिजेक्ट कर दिया है. दूसरे पर बात जारी है.

इस बीच उत्पल पर्रिकर कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. उत्पल पर्रिकर से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, वे लोग बिचोलिम विधानसभा सीट पर विचार कर रहे हैं, यह सीट पणजी की जगह ऑप्शन में उन्हें दी गई है. लेकिन अभी आखिरी फैसला नहीं लिया गया है. उत्पल की टीम के मुताबिक, वह पणजी से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. उनको Bicholim का ऑप्शन मिला है लेकिन वहां से लड़ने में उत्पल की रुचि नहीं है.

Advertisement

बता दें कि साल 2017 में इस सीट से बीजेपी के राजेश पटनेकर 10 हजार वोटों से जीते थे. इससे पहले वह 2002, 2007 में जीते थे वहीं 2012 में हार गए थे. इस बार पटनेकर ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement