Advertisement

गोवा में Exit Poll से हलचल, CM सावंत बोले- बहुमत नहीं आया तो निर्दलीय करेंगे समर्थन

गोवा चुनाव को लेकर जो एग्जिट पोल (Exit Poll) सामने आए हैं, उसमें किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. ऐसे में दोनों कांग्रेस और बीजेपी के खेमे में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है.

गोवा सीएम प्रमोद सावंत गोवा सीएम प्रमोद सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST
  • आजतक के एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा
  • कांग्रेस-बीजेपी दोनों समर्थन जुटाने में लगी

गोवा चुनाव के कल गुरुवार को नतीजे आने वाले हैं. एग्जिट पोल (Exit Poll) को ही अगर नतीजा माना जाए तो किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. स्थिति त्रिशंकु विधानसभा की ओर जाती दिख रही है. अब इन्हीं तमाम एग्जिट पोल पर सीएम प्रमोद सावंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनके मुताबिक बीजेपी पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाएगी. अगर एक या दो सीट कम भी रह गई तो निर्दलीय उन्हें समर्थन कर देंगे.

Advertisement

प्रमोद सावंत ने बोला कि नतीजे तो कल आने वाले हैं, लेकिन पता नहीं क्यों कांग्रेस अभी से परेशान चल रही है. उन्हें अपने ही प्रत्याशियों पर भरोसा नहीं है. वो तो अभी से अपने सभी प्रत्याशियों को आइसोलेट कर रही है. नतीजे सामने आए नहीं, कौन जीत रहा, पता नहीं, लेकिन फिर भी कांग्रेस परेशान चल रही है. 

वैसे गोवा की स्थिति को देखते हुए देवेंद्र फडणवीस भी वहां पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि गोवा में बीजेपी को अच्छे नतीजे मिलने वाले हैं. दावा तो ये भी कर दिया गया है कि दूसरे नेता भी उनकी पार्टी को ज्वाइन करने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. वैसे दोनों कांग्रेस और बीजेपी खेमे में ये हलचल एग्जिट पोल के बाद से ही शुरू हुई है. किसी भी एग्जिट पोल में किसी पार्टी को स्पष्ट जनादेश नहीं दिया गया है.

Advertisement

आजतक के एग्जिट पोल में गोवा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. उसके खाते में 15 से 20 सीटें जाने का अनुमान है. वहीं बीजेपी की बात करें तो वो 14 से 18 सीटों पर सिमट सकती है. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन सरकार बीजेपी बना ले गई थी. ऐसे में इस बार कांग्रेस कोई भी चूक नहीं करना चाहती है. वहीं क्योंकि बीजेपी को भी सत्ता में दोबारा वापसी करनी है, ऐसे में अभी से जमीन पर समीकरण साधने का प्रयास शुरू कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement