Advertisement

India Today Goa Conclave: अमित पालेकर गोवा में सीएम का चेहरा क्यों? केजरीवाल ने बताया कारण

अरविंद केजरीवाल ने गोवा में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अमित पालेकर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पालेकर गोवा के लिए मर-मिटने के लिए तैयार हैं.

अरविंद केजरीवाल ने अमित पालेकर की जमकर तारीफ की. अरविंद केजरीवाल ने अमित पालेकर की जमकर तारीफ की.
aajtak.in
  • पणजी,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST
  • केजरीवाल ने कहा- कट्टर ईमानदार व्यक्ति हैं अमित पालेकर
  • केजरीवाल ने कहा, कोरोना के समय इन्होंने लोगों की मदद की

India Today Goa Roundtable: गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोटिंग है. वोटिंग से पहले गोवा में गुरुवार को इंडिया टुडे का राउंड टेबल कॉन्क्लेव हुआ. इसके 'द चैलेंजर इन गोवा' सेशन में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की. उनके साथ गोवा में आप के सीएम उम्मीद अमित पालेकर भी थे. इस दौरान केजरीवाल ने अमित पालेकर को सीएम चेहरा चुनने की वजह बताई.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि हमने अमित पालेकर को इसलिए चुना क्योंकि वो पढ़े-लिखे हैं. गोवा के फेमस वकील हैं. कट्टर ईमानदार हैं और गोवा के लिए मर-मिटने के लिए तैयार हुए हैं. गोवा में हेरिटेज का एक मुद्दा हुआ था. इन्होंने 5 दिन का अनशन किया था. डॉक्टर कह रहे थे कि इनकी जान जा रही है. जब कोरोना के समय में ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी, तब ये हाईकोर्ट पहुंचे. इन्होंने एक सिटीजन ग्रुप बनाया और अपने सोर्सेस से लोगों को ऑक्सीजन-बेड दिलवा रहे थे.

अमित पालेकर भंडारी समाज से आते हैं. इसी समाज से सीएम चेहरा क्यों? इस पर केजरीवाल ने कहा कि गोवा के अंदर 35 फीसदी भंडारी समाज के लोग हैं. पिछले 60 साल से एक भी भंडारी समाज से सीएम नहीं हुआ. एक हुए थे, वो भी ढाई साल के लिए. भंडारी समाज के लोगों ने गोवा के विकास में योगदान दिया है, लेकिन सीएम नहीं बन पाए.

Advertisement

केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी ने श्रीपद नाईक को टिकट नहीं दिया. वो भंडारी समाज से आते हैं. उनके बेटे को भी बीजेपी ने टिकट नहीं दिया. केजरीवाल ने कहा कि सीएम बनने के लिए पालेकर सबके लिए काम करेंगे. 

अमित पालेकर के पास मसेराटी कार होने का सवाल भी किया गया. इस पर पालेकर ने कहा कि उन्होंने कई साल पहले ही उस कार को बेच दिया. उन्होंने कहा कि मेरे पिता एक शिक्षक थे. मैंने अपने पैसों से बाइक खरीदी थी. मुझे सब याद है. तभी केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने गोवा को लूटकर कार नहीं खरीदी. इन्होंने मेहनत से कमाई है.

हमने गोवा को उम्मीद दी हैः केजरीवाल

कार्यक्रम के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनावों में हार-जीत तो लगी रहती है. हमारे लिए ये जरूरी नहीं है. जरूरी ये है कि 7 साल दिल्ली में शासन करने के बाद हमने देश की सबसे ईमानदार सरकार दी है. हमने सरकारी स्कूल ठीक कर दिए. हमने सरकारी अस्पताल ठीक कर दिए. हमने दिल्ली में 24 घंटे बिजली देनी शुरू कर दी. हमने सड़कें ठीक की. पूरे देश को हमने उम्मीद दी है कि हो तो सकता है. 70 साल इन्होंने हमने बर्बाद किया. ये उम्मीद बड़ी चीज है. 

Advertisement

क्या गोवा में किंगमेकर बनना चाहते हैं? 

इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हम तो चुनाव जीतना चाहते हैं. गोवा के लोग हमें एक मौका दे दें, उसके बाद सारी पार्टियां साफ हो जाएंगी. 

उन्होंने कहा कि 2017 में जब हम गोवा में आए थे तब हमें दिल्ली में काम करते हुए 2 साल ही हुए थे. अब हमें 7 साल हो गए हैं. दिल्ली में जो हमने किया है, वो देश के कोने-कोने तक पहुंच गया है. लोग हमसे कहते हैं कि दिल्ली में आपने बिजली 24 घंटे फ्री कर दी है, गोवा में भी कर देना. दिल्ली में स्कूल ठीक किए, गोवा में भी ठीक कर देना.

कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जब हम चुनाव के नतीजे देख रहे होंगे, तब तक कांग्रेस के लोग बीजेपी में जा चुके होंगे. उन्होंने कहा कि मैं श्योर हूं कि हमारे उम्मीदवार बीजेपी में नहीं जाएंगे, लेकिन गोवा की राजनीति गंदी हो चुकी है. इसलिए हमने सभी उम्मीदवारों से एफिडेविट साइन करवाए और घर-घर बांट दिए. हमने लोगों से कहा कि अगर ये चुनाव बाद पाला बदलते हैं तो आप केस फाइल कर दें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement