Advertisement

India Today Goa Roundtable: देवेंद्र फडणवीस बोले- गोवा में कोई वर्ग हमसे नाराज नहीं, बीजेपी की लिस्ट में 12 कैथोलिक

इंडिया टुडे के कार्यक्रम में शामिल हुए बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गोवा में बीजेपी ने 10 साल में स्थिर सरकार दी है. पहले 5 साल में 7 मुख्यमंत्री बदल जाते थे.

देवेंद्र फडणवीस गोवा में बीजेपी के प्रभारी हैं. देवेंद्र फडणवीस गोवा में बीजेपी के प्रभारी हैं.
aajtak.in
  • पणजी,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST
  • 10 साल में हमने स्थिर सरकार दी: फडणवीस
  • उत्पल को कुछ लोग भटका रहे हैं: फडणवीस

India Today Goa Roundtable: विधानसभा चुनाव से पहले गोवा में हो रही इंडिया टुडे की राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गोवा में क्रिमिनल कैंडिडेट्स को टिकट देने पर कहा कि मैं गोवा की राजनीति बदलने के लिए नहीं आया हूं और न मुझमें उतनी क्षमता है. मेरा काम है कि यहां पर बीजेपी को मदद करना, सीएम की मदद करना और बीजेपी की सरकार को फिर से लाना. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों में कैंडिडेट्स पर बड़े पैमाने पर आपराधिक मुकदमे हैं. लेकिन उनमें से ज्यादातर राजनैतिक भी हैं न. आंदोलन हुआ है, पुलिस स्टेशन का घिराव हुआ है, ऐसी चीजें राजनीति में होती रहती हैं. 

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गोवा में बीजेपी ने राजनीति को बदला है. पहले 5 साल में 7 मुख्यमंत्री बनते थे. बीजेपी ने 10 साल में स्थिरता दी है. पहले रोज भ्रष्टाचार के मामले आते थे. अब ऐसा नहीं होता. हम पर आरोप तो लगे लेकिन कोई सबूत नहीं दे पाया. 

करप्शन के मामले पर उन्होंने कहा कि गोवा के आदमी को दिल से पूछोगे तो बोलेगा कि कांग्रेस की सरकार देखी, उससे कहीं अच्छी सरकार बीजेपी ने दी है. 

ये भी पढ़ें-- 'पर्रिकर की मृत्यु के बाद सब बदल गया था, BJP छोड़ना बेहतर था', कांग्रेस का हाथ थाम चुके माइकल लोबो बोले

Advertisement

मनोहर पर्रिकर की कमी कितनी खल रही?

इस सवाल पर फडणवीस ने कहा कि वो कमी हमें हमेशा खलेगी. उसका कारण ये है कि मनोहर पर्रिकर जैसा व्यक्ति एकाध ही तैयार होता है. पर उस कमी को हम अलग तरह से भरने की कोशिश कर रहे हैं. जैसे अभी हमारे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत हैं, वो कर रहे हैं. लोगों से मिल रहे हैं. जिस प्रकार से प्रमोद सावंत काम कर रहे हैं, वो निश्चित रूप से पर्रिकर के कदमों पर चल रहे हैं.

मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर की बजाय कांग्रेस से आए नेता को टिकट देने पर उन्होंने कहा कि उन्हें पर्रिकर लेकर आए थे. तीन साल से वो हमारे साथ हैं. तब किसी ने कोई बात नहीं कही. हमने उत्पल पर्रिकर को दो सीट ऑफर की थी. हमने उनको ये कहा कि आप यहां से जीतकर आइए और 5 साल बाद हम पणजी से टिकट देंगे. बीजेपी ने उत्पल को नहीं नकारा, बल्कि उत्पल ने बीजेपी को नकारा. पार्टी ने पूरी तरह से उन्हें स्थापित करने की कोशिश की, लेकिन चंद लोग उसे बरगलाकर भटका रहे हैं और उसकी राजनीति को खत्म कर रहे हैं.

आपके ज्यादा उम्मीदवार कांग्रेस से आए हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वो व्यक्ति कांग्रेस में था तो इसका मतलब ये नहीं कि वो बुरा था. पिछले समय सरकार को स्थिर करने के लिए 10 लोग आए थे, तो उन्हें लिया. अब हम उन्हें वापस नहीं भेज सकते. हमने उन्हें भाजपाई बनाया. 

Advertisement

गोवा में कोई वर्ग हमसे नाराज नहीं 

फडवीस ने दावा किया कि गोवा में कोई भी वर्ग बीजेपी से नाराज नहीं है. उन्होंने कहा कि 10 साल में हमने कोई भी भेदभाव वाला फैसला नहीं लिया. ऐसा नहीं किया जिससे अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न हो. हमने 12 टिकट अल्पसंख्यकों को दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदू तो हमें वोट करेंगे ही करेंगे लेकिन माइनोरिटी भी हमें वोट करेंगे.

आम आदमी पार्टी और टीएमसी के आने से क्या चुनौती होगी? इसका जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि हम दोनों को खतरा नहीं मानते. क्योंकि इनसे बीजेपी को खतरा नहीं है, इनसे गोवा को खतरा है. क्योंकि जिस एग्रेशन के साथ टीएमसी यहां आई, वो गोवा को पसंद नहीं है. गोवा शांत है. बंगाल के चुनाव के बाद जिस प्रकार की हिंसा हुई, हिंदुओं को टारगेट किया गया और ममता दीदी देखती रहीं, उससे हिंदुओं को लगा कि ये उत्पीड़न करती है. वहीं, आम आदमी पार्टी की बात करें तो ऐसा लगता है कि ये गोवा में प्रयोग कर रही है. वो जो-जो योजनाएं लेकर आ रहे हैं, वो पहले से ही मिल रहा है. 

फडणवीस ने आगे कहा कि अभी सिंगल पोल बीजेपी है. कहीं पर कांग्रेस से लड़ रहे हैं. कहीं पर आप से लड़ रहे हैं. कहीं पर टीएमसी है. अगर हंग असेंबली बन गई तो क्या करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होगा. बीजेपी सरकार बनाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement