
Goa Election 2022: गोवा की पणजी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर चुनाव हार गए हैं. बता दें कि उन्हें महज 5857 वोट मिले. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट अतानासियो मोनसेरेट को 6531 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी को 12.30 बजे तक महज 3062 वोट मिले हैं.
बता दें कि भाजपा से टिकट न मिलने पर उत्पल पर्रिकर ने कहा था कि पिछली बार भी भाजपा ने मुझे टिकट नहीं दिया था. मैंने पार्टी की बात भी मान ली थी. लेकिन इस बार जो भाजपा का कैंडिडेट है, जो उन्होंने यहां की जनता के लिए डिसिजन लिए हैं, उसकी वजह से मुझे चुनाव लड़ना पड़ रहा है.
बता दें कि गुरुवार को सुबह 8 बजे से जारी मतगणना में दोपहर 1 बजे तक भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनती हुई नजर आ रही है. सूबे में BJP 18, कांग्रेस 12, TMC 4 और AAP को 2 सीटों पर बढ़त मिली है.
बता दें कि राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2017 में हुआ था. कांग्रेस 15 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन वो सरकार नहीं बना सकी.
बीजेपी ने 13 सीटें जीतीं और वो एमजीपी, जीएफपी व दो निर्दलीय विधायकों के सहारे सरकार बनाने में सफल रही. मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बने, लेकिन 17 मार्च 2019 को मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद डॉ. प्रमोद सावंत को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया.