Advertisement

Goa Elections 2022: एक बार फिर PM मोदी बोले- नेहरू जी को थी अपनी छवि की चिंता, इसलिए देरी से आजाद हुआ गोवा

Goa Elections 2022: बता दें कि भारत के तटीय राज्य गोवा पर पुर्तगालियों का कब्जा था. आजादी के करीब 15 बाद यानी 9 दिसंबर, 1961 को भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पुर्तगाली भाग खड़े हुए और गोवा भारतीय गणराज्य का हिस्सा बना. 30 मई, 1987 को गोवा केंद्र शासित प्रदेश से पूर्ण राज्य बना था.

Goa के Mapusa में चुनावी सभा को संबोधित करते PM Modi. Goa के Mapusa में चुनावी सभा को संबोधित करते PM Modi.
पंकज उपाध्याय
  • नॉर्थ गोवा,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST
  • गोवा की मुक्ति के लिए नेहरूजी ने नहीं भेजी थी फौज: PM
  • कांग्रेस ने गोवा को हमेशा अस्थिर रखा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को गोवा के मापुसा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि  गोवा के लोग अपनी मुक्ति के लिए संघर्ष करते रहे, सत्याग्रही गोलियां खाते रहे, अत्याचार सहते रहे, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने उनकी मदद नहीं की. नेहरू जी ने लाल किले से कह दिया था कि गोवा की मुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे सत्याग्रहियों की मदद के लिए वो फौज नहीं भेजेंगे.

Advertisement

बीजेपी के चुनावी प्रचार को धार देने पहुंचे PM मोदी ने कहा कि बहुत से लोग इस बारे में जानते ही नहीं हैं कि गोवा, भारत की आजादी के भी डेढ़ दशक बाद आजाद हुआ था. भारत के पास फौज थी, सेना थी, हमारी मजबूत नेवी थी, कुछ घंटे में जो काम हो सकता था, वो कांग्रेस ने 15 साल तक नहीं किया. 

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा का जिक्र किया था. मोदी ने कहा था, 'सरदार पटेल से प्रेरणा लेकर गोवा के लिए रणनीति बनाई गई होती तो भारत की आजादी के 15 साल तक गोवा को गुलामी की जंजीरों में न रहना पड़ता. नेहरू अपनी छवि को लेकर चिंतित थे और गोवा में जब सत्याग्रहियों पर गोलियां चल रही थीं, तब हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कहा था कि मैं सेना नहीं भेजूंगा. गोवा के साथ कांग्रेस ने ये जुल्म किया.' पीएम मोदी ने नेहरू के 15 अगस्त के भाषण का भी जिक्र किया था.

Advertisement

TMC और AAP पर निशाना 

बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने गोवा में चुनावी ताल ठोक रहे तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गोवा के लोग इन दिनों कुछ नए चेहरों को भी देखकर हैरान हैं. वो देख रहे हैं कि कुछ राजनीतिक दल गोवा को अपनी व्यक्तिगत और सियासी महत्वाकांक्षाओं का लॉन्च पैड मान रहे हैं. ऐसे दलों को गोवा के लोगों की भावनाओं का पता ही नहीं है. 

कांग्रेस ने हमेशा गोवा को अस्थिर किया  

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गोवा को अस्थिरता की ओर ढकेलती आई है. कांग्रेस का जब मन चाहा, यहां की सरकारों को अस्थिर कर दिया. इसलिए आज एक तरफ विकासवादी भाजपा है तो दूसरी तरफ अस्थिरतावादी कांग्रेस है. उन्होंने आगे कहा कि आज एक तरफ प्रमोद सावंत जैसे युवा और ईमानदार नेता हैं, तो दूसरी ओर वो चेहरे हैं जिनका भ्रष्टाचार का पुराना ट्रैक रिकॉर्ड गोवा का बच्चा-बच्चा जानता है. इसलिए गोवा की च्वाइस बिल्कुल साफ है- गोवा भाजपा के साथ है.

'मनोहर पर्रिकर जी की कमी खलती है'

तटीय राज्य के दौरे पर पहुंचे PM मोदी ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे दिवंगत मनोहर पर्रिकर को भी याद किया. पीएम मोदी बोले, जब भी मैं गोवा आता हूं तो अपने मित्र मनोहर पर्रिकर जी की कमी खलती है. आप गोवा वासियों को तो उनकी कमी और भी ज्यादा महसूस होती होगी. मैं भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय फ्रांसिस डिसूजा जी का स्मरण भी करना चाहता हूं.

Advertisement

Goa की नई परिभाषा दी

इस अवसर पर पीएम मोदी ने गोवा की नई परिभाषा भी दी. उन्होंने कहा कि हमारे लिए Goa का मतलब है- G- Governance (शासन). O- Opportunities (अवसर). A- Aspirations (आकांक्षा).  उन्होंने कहा, गोवा के विकास के लिए भाजपा ने जो किया है उसका एक उत्तम उदाहरण यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या है. पहले गोवा में केवल सीजनल पर्यटन ही ज्यादा होता था, लेकिन भाजपा सरकार ने यहां के पर्यटन को प्रमोट किया, सुविधाएं बढ़ाई और अब पूरे साल यहां पर्यटक आते हैं. 2011 में जब गोवा में कांग्रेस की सरकार थी तो पूरे साल में करीब 25 लाख पर्यटक आते थे. लेकिन 2019 आते-आते ये संख्या 80 लाख से भी ऊपर पहुंच गई है.

कांग्रेस ने कभी चिंता ही नहीं की

मापुसा की चुनावी सभा में पीएम ने कहा कि जब तटीय विकास को प्राथमिकता मिलती है, तो बारदेज तालुका को भी इसका फायदा मिलना तय है. ये बहुत दुख की बात है कि आज तक कांग्रेस ने कभी उत्तरी गोवा की बारदेज के बारे में कोई चिंता ही नहीं की. हम सब जानते हैं कि ये तालुका, उनकी प्राथमिकता में कभी नहीं रहा. 

100% का लक्ष्य लेकर चलते हैं

अपने भाषण में PM ने आरोप लगाते हुए कि आजादी के बाद जो राजनीतिक दल दशकों तक सत्ता में रहे, उन्होंने लोगों को इस बात पर बांटा कि कुछ को ये मिलेगा, कुछ को नहीं. मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी उनका यही रवैया रहा. योजनाओं का लाभ 100 परसेंट लोगों तक पहुंचाना, उनकी ऐसी ही बांटने वाली नीतियों का जवाब है. जब हम 100% का लक्ष्य लेकर चलते हैं तो शोषित, पीड़ित, वंचित, दलित, आदिवासी, गरीब, ना किसी धर्म का कोई व्यक्ति छूटता है, ना किसी समाज का. हमारा ये 100% सेवा अभियान, सोशल जस्टिस, सामाजिक न्याय का बहुत बड़ा माध्यम है और सच्चा सेक्यूलरिज्म भी यही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement