देश के पांच राज्यों के साथ-साथ गोवा में भी विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. गोवा में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है. इतनी ही नहीं ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भी गोवा चुनाव में हाथ आजमा रही है. इस सबके बीच रिवॉल्यूशनरी गोअन पार्टी की खूब चर्चा हो रही. गोवा के लोगों के बीच इस पार्टी के लीडर मनोज परब भी खूब चर्चा में हैं. आजतक एक्सप्लेनर मे बात इसी रिवॉल्यूशनरी गोअन पार्टी की करेंगे. इसके नेता मनोज परब गोवा की क्षेत्रियता बचाने की बात करते हैं. मनोज परब माइग्रेंट्स, पॉल्यूशन, रोजगार जैसे कई मुद्दों की बात करते हैं. देखें आजतक एक्सप्लेनर.